Jharkhand News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 30 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को झारखंड के दौरे पर रहेंगे. यहां वह हजारीबाग में बीएसएफ (BSF) के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसको लेकर बीएसएफ (BSF) मेरु में रेजिंग डे की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम के लिए जवान पिछले एक महीने से तैयारी कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अमित का पूरा कार्यक्रम जानिए
भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) हजारीबाग स्थित सीमा सुरक्षा बल का कैंप मेरु में आएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजे बजे अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का आगमन है. अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का आगमन सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर हो रहा है. सीमा सुरक्षा बल का यह 58वां स्थापना दिवस है, जिसकी भव्य तैयारी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने कर रखी है.


ये भी पढ़ें:केके पाठक के नये फरमान से शिक्षकों में रोष, राष्ट्रपति और CJI को संघ लिखेगा पत्र


बीएसएफ (BSF) कैंप में गुजारेंगे रात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 30 नवंबर 2023 दिन गुरुवार की रात्रि विश्राम सीमा सुरक्षा बल के मेरु स्थित कैंप में करेंगे. 1 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को स्थापना दिवस के परेड में रानी झांसी मैदान में शामिल होंगे. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा है.


ये भी पढ़ें:छुट्टियों पर सियासत के बाद पोस्टर वार, BJP सरकार बनी तो 1 घंटे में होंगे ये 4 फैसले