Jharkhand Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 नवंबर, 2-24 दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी करेंगे. साथ ही वह राज्य में तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे. इसके लिए केंद्रीय मंत्री शाह 2 नवंबर, 2024 शनिवार की रात में ही झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेंगे. इसके बाद वह दिन में घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों में तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे.


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 4 नवंबर को झारखंड का दौरा करेंगे. इसी दिन पीएम राज्य में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 नवंबर को जमशेदपुर में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे. इस बैठक के जरिए वह राज्य में चुनाव से पहले आम लोगों से संवाद करेंगे.


बीजेपी नेताओं ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली रैलियों और गृह मंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमित शाह झारखंड के गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी के घोषणापत्र के मुख्य 25 बिंदु और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 150 सूत्री दस्तावेज जारी कर सकते हैं. बीजेपी के झारखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अमित शाह पार्टी का संकल्प पत्र जारी करेंगे.


यह भी पढ़ें:आदिवासी पहचान और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ी अहम सीट, जानें यहां का सियासी समीकरण


साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह झारखंड में बीजेपी के अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने राज्य में डबल इंजन सरकार का आह्वान किया और दावा किया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)-कांग्रेस सरकार के तहत विकास कार्य ठप्प हो गया है.


बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी.


इनपुट: आईएएनएस


यह भी पढ़ें:झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी का BJP पर पलटवार, कहा- उन लोगों ने मेरे पति की हत्या...


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!