रांची: Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि, सीएम सोरेन को धन्यवाद हमें मिलने का समय दिया. लंबी चर्चा की और समय समय पर कई विषयों पर चर्चा करते रहते हैं. दिल्ली के लोगों के साथ पिछले महीने अपमान हुआ. उनका हक छीना गया. सुप्रीम कोर्ट में क्रांतिकारी फैसला दिया. काम करने के लिए चुनी हुई दिल्ली की सरकार को काम करने की जो शक्तियां दी गई थी केंद्र सरकार ने छीना था. फैसले के बाद मोदी सरकार ने वो शक्तियां छीन ली  पूरी दिल्ली के लोगों को बेदखल कर दिया. ये अध्यादेश संसद के मॉनसून सत्र में आएगा सारे विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो राज्यसभा में हराया जा सकता है. इस तरह के अध्यादेश किसी भी राज्य के साथ ला सकते हैं. संविधान के बेसिक मूल्य के साथ छेड़ छाड़ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश घूम रहे हैं सभी पार्टियों का अच्छा सहयोग मिला. हेमंत सोरेन ने संसद के अंदर और बाहर भी समर्थन देने का भरोसा दिलाया है. सभी दल से अपील है कि वो राष्ट्र विरोधी चीजों का विरोध करें. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देने की योजना केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा. ये चुनी हुई सरकार और संघीय ढांचे पर प्रहार है. इस देश की ताकत अनेकता में एकता पर भी बड़ा प्रहार है. संघीय ढांचे की बात केंद्र सरकार करती है,पर कार्य इसके विपरीत होती है. केंद्र सरकार की जो सहयोगी सरकार नहीं है उन सभी सरकारों की एक सी स्थिति है ,ये चिंता का विषय है.


सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा, इस देश को अलग करने में जो योगदान ,बलिदान और कुर्बानी हमारे पूर्वजों ने दिया है उनकी कुर्बानी का भी मजाक उड़ाने का प्रयास है. लोकतंत्र को बचाने में सब लोगों की भूमिका कैसे सुनिश्चित किया जाए ,ये लंबी और मजबूती के साथ करना होगा. इस विषय पर सभी राज्यों में चर्चा हो रही है. दिल्ली में झारखंड ,बिहार ,यूपी , केरल, महाराष्ट्र सहित पूरे देश के लोग हैं .पूरे देश के जनप्रतिनिधि का केंद्र विंदू दिल्ली रहता है. इस तरह के फैसले पूरे देश पर असर डालेगा. इस तरह के फैसले बहुत ही पीड़ादायक साबित होगा.


इनपुट- कामरान जलीली


ये भी पढ़ें- बिहार के इस प्रखंड को मिली बाल श्रम के कलंक से मुक्ति, जानें कैसे हासिल की कामयाबी