बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाए जाएंगे अवधेश नारायण सिंह-सूत्र
Bihar News: बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह बनाए जाएंगे. सूत्रों ने अनुसार, महामहिम राज्यपाल जल्द ही उनके नाम पर अधिसूचना जारी करेंगे. अगले महीने होने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान सभापति और उपसभापति विधिवत रूप से चुने जाएंगे.
Bihar News: बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह बनाए जाएंगे. सूत्रों ने अनुसार, महामहिम राज्यपाल जल्द ही उनके नाम पर अधिसूचना जारी करेंगे. अगले महीने होने वाले ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान सभापति और उपसभापति विधिवत रूप से चुने जाएंगे. अवधेश नारायण सिंह सभापति होंगे और रामबचन राय उपसभापति होंगे.
अवधेश नारायण सिंह का नाम फाइनल!
दरअसल, बिहार विधान परिषद के सभापति पद से जदयू नेता देवेश चंद्र ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार (14 जून) को अपना इस्तीफा दिया है. जिसके बाद से सभापति की कुर्सी खाली हो गई है. लिहाजा, नए सभापति के लिए कई नामों की चर्चा हो रही है. जिन नामों की चर्चा सबसे तेज है उसमें पूर्व कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सीनियर लीडर रामवचन राय, गुलाम गौस का नाम शामिल है, लेकिन अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अवधेश नारायण सिंह का नाम फाइनल हो चुका है. अब केवल ऐलान बाकी है.
यह भी पढ़ें:'चाल, चरित्र और चेहरा...', गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को बताया देश के लिए काला धब्बा
अवधेश नारायण सिंह को जानिए
अवधेश नारायण सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह बिहार विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रह चुके हैं. वहीं, मौजूदा समय में बिहार विधान परिषद में कुल 75 सदस्य हैं. इसमें बीजेपी 24 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. उसके बाद जदयू के 21 सदस्य हैं. देवेश चंद्र ठाकुर का सीट भी खाली हो रही है, जिस पर आने वाले समय में चुनाव होगा. ऐसे में जदयू के सदस्यों की संख्या घटकर 20 हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:बीजेपी के 12, JDU के 12 और LJPR के 5 सांसदों पर भारी पड़ गए जीतन राम मांझी
क्यों खाली हुई सीट जानें
देवेश चंद्र ठाकुर इस बार सीतामढ़ी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में थे. उन्हें इस सीट पर जीत हासिल हुई है. सांसद बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और इसी के चलते शुक्रवार को कुर्सी खाली कर दी. अब इस पर नये नेता को बिठाने के लिए एनडीए ने तैयारी शुरू कर दी गई है.