Baharagora Assembly Seat: बहरागोड़ा की जनता रिपीट नहीं करती विधायक, क्या JMM के समीर मोहंती बनाएंगे रिकॉर्ड?
Baharagora Vidhan Sabha Seat: इस सीट की खास बात ये है कि यहां से किसी को भी दोबारा विधायक बनने का मौका नहीं मिला है. जेएमएम के सिटिंग विधायक समीर मोहंती नया रिकॉर्ड बनाने के लिए उतरे हैं, जबकि बीजेपी उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है.
Baharagora Assembly Seat Profile: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की बहरागोड़ा विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में आती है. झारखंड गठन के बाद अब तक हुए 4 विधानसभा चुनावों में इस क्षेत्र से 3 बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और एक बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चुनाव में जीत मिली है. इस सीट की खास बात ये है कि यहां से किसी को भी दोबारा विधायक बनने का मौका नहीं मिला है. जेएमएम ने यहां से तीन चुनाव जीते हैं, लेकिन हर बार अपना उम्मीदवार बदल देती रही है. पहली बार जेएमएम ने अपने सिटिंग विधायक समीर मोहंती को फिर से मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस बार यहां से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी को टिकट दिया है. अब देखना होगा कि क्या समीर मोहंती नया रिकॉर्ड बना पाएंगे या बीजेपी उनसे सीट छीन लेगी और पुराना इतिहास बरकरार रहेगा.
चुनाव आयोग के अनुसार, इस क्षेत्र में कुल 2 लाख 38 हजार 49 वोटर हैं. इनमें 1 लाख 19 हजार 653 पुरुष हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 1 लाख 18 हजार 395 है. वहीं 1 थर्ड जेंडर वोटर है. 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बहरागोड़ा विधानसभा सीट से सबसे अधिक 1 लाख 6 हजार 17 वोट झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती को मिले थे. बीजेपी प्रत्याशी कुणाल षाड़ंगी इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे. उनको इस चुनाव में कुल 45,452 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार स्वपन कुमार महतो थे.
ये भी पढ़ें- बरही में इस बार आसान नहीं कांग्रेस की राह, सपा ने त्रिकोणीय कर दिया मुकाबला
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी बड़े जोरशोर से जनसंपर्क करने में जुटे हैं. जेएमएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर झारखंड की खनिज संपदा को लूटने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. अपने चुनाव प्रचार में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य के विकास की गति रुक गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की थीं, जिसे हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया. जिससे प्रदेश की जनता को लाभ लेने से रोका गया. दूसरी ओर समीर मोहंती भी अपनी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. उनके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. इस सीट पर पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!