Patna News: बजरंग दल के सह संयोजक अभिषेक राजा की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया है. पटना के पास फुलवारी शरीफ इलाके में गौरक्षा के लिए काम करने वाले अभिषेक राजा समेत बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अभिषेक राजा की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता धरना दे रहे और नारे लगा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमारे कुछ साथियों को गौरक्षा के आरोप में जेल में डाल दिया गया है. भाजपा सरकार गौरक्षा की बात करती है. वहीं, दूसरी तरफ जब हमारे बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरक्षा के लिए काम करते हैं, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. इसलिए हम उनकी नीति जानना चाहते हैं. हमारा उनसे सवाल है कि यह सरकार स्पष्ट करे कि गौरक्षा करनी है या नहीं. अगर हमें जवाब नहीं मिला, तो हम सड़कों पर उतरेंगे. हम इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.


ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में खुद को उड़ते हुए देखना किस्मत चमकने का संकेत या फिर किसी बड़ी मुसीबत का इशारा? जानिए यहां


एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि अभिषेक राजा ने फुलवारी शरीफ में सौ से ज्यादा गायों को बचाया है. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी रिहाई के लिए हमने भाजपा कार्यालय का घेराव किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू विरोधी हो गई है. वह कहते हैं कि हिंदुओं की सरकार है और गौ भक्तों को जेल में डाला जा रहा है. जिसने 100 गायों को बूचड़खाने ले जाने से बचाया, उसे जेल में डाल द‍िया गया है. बीजेपी की सरकार हम लोगों की मनोबल तोड़ने का काम कर रही है. गौमाता हमारे आत्मसम्मान से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा हम लोग चूड़ी, बिंदी और साड़ी लेकर आए हुए हैं. इसे भाजपा के नेताओं को पहनाएंगे.


ये भी पढ़ें: 'विधायक जी! आपने मुझे घर पर मारा, मैं चौराहे पर मारूंगा', BJP नेता वायरल वीडियो


आपको बता दें कि तीन सितंबर को फुलवारी शरीफ में गौ तस्कर एक ट्रक में 46 गायों और उनके बछड़ों को भरकर ले जा रहा था. इसमें कई गायों की मौत हो गई और कई घायल हो गईं. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को पकड़ लिया और घायल गायों का संगत आश्रम में इलाज करवाया. 4 सितंबर को पुलिस ने 38 गायों को जब्त किया, लेकिन 8 गायों की मौत हो गई . इसको लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गौ तस्करों के बीच झड़प भी हुई. इसमें 31 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.


इनपुट - आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!