Begusarai News: सड़क हादसों को लेकर लागू किए जा रहे नए कानून के विरोध में वाहन चालकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. नए कानून के खिलाफ आज यानी 01 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ बेगूसराय में वाहन चालकों का विरोध-प्रदर्शन किया. वाहन चालकों ने एनएच-31 पर टायर जलाकर और जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल, केंद्र सरकार के द्वारा चालकों के लिए नए कानून लाए हैं, जिसमें एक्सीडेंट होने पर सजा का प्रावधान और जुर्माना की राशि बढ़ाई गई है. इसके साथ ही कई तरह की कानून में बदलाव किए गए हैं. इससे चालकों में नाराजगी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी के तहत बेगूसराय बस स्टैंड में चालक सड़कों पर उतरे हैं और टायर जलाकर NH31 को जाम कर रखा है. हड़ताल की वजह से बस स्टैंड में सभी वाहन लगे हुए हैं. हड़ताल की वजह से वाहनों का परिचालन ठप है, जिससे यात्रियों को आने जाने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शन कर रहे चालकों ने कहा कि नए कानून से चालकों की परेशानी बढ़ने वाली है. उन्होंने कहा कि पहले एक्सीडेंट होने पर 2 साल सजा का प्रावधान था, जिसे अब 10 साल कर दिया गया है. वहीं जुर्माना की राशि को भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कई कड़े प्रावधान किए गए हैं. 


ये भी पढ़ें- Crime News: मुंगेर में सदर अस्पताल के सफाई ठेकेदार को बदमाशों ने मारी गोली, मधेपुरा में भी युवक का मर्डर


उन्होंने कहा कि घटना के बाद अगर चालक मौके पर रुकता है तो पब्लिक मार देगी और अगर भागता है तो कानून की कड़ाई से मर जाएगा. ऐसे में चालक करें तो करें क्या? उन्होंने कहा कि सरकार को इस काले कानून को वापस लेना ही पड़ेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने कानून वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. आज चालकों ने देशव्यापी बंद बुलाया था. बेगूसराय में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बस स्टैंड से वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है.