Bihar Assembly By-Election 2024: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने हिस्से की दोनों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने तरारी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ से पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को टिकट दिया है. विशाल प्रशांत, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ सुनील पांडेय के बेटे हैं. सुनील पांडेय हाल ही में पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा छोड़कर बीजेपी में आए थे. पार्टी ने उनके बेटे को उपचुनाव में टिकट भी थमा दिया है. वहीं कैमूर की रामगढ़ सीट से टिकट पाने वाले अशोक कुमार सिंह पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं. अभी तक इस सीट से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह विधायक थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक कुमार भी राजपूत समाज से आते हैं. उम्मीद है कि राजद इस सीट से जगदानंद सिंह के दूसरे बेटे अजीत सिंह को टिकट दे सकती है. बता दें कि बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए खेमे में बीजेपी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक-एक सीट जेडीयू और हम को मिली है. वहीं गया जिले की इमामगंज सीट जीतन राम मांझी की हम पार्टी के हिस्से में आई है. इस सीट से केंद्रीय मंत्री मांझी ने बहू दीपा मांझी को राजनीति में उतारने का फैसला लिया है. मांझी के पुत्र संतोष सुमन पहले से ही राजनीति में हैं और बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं.


ये भी पढ़ें- झारखंड में कम सीट मिलने से राजद भड़का, विकल्प खुले होने की कही बात


बता दें कि चारो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन के लिए परचे भरे जाएंगे. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकेगी. 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!