लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी ने कर दिया बड़ा खेल
बीजेपी ने लंबे समय के विमर्श के बाद बिहार के सांगठनिक जिलों में अपने जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं. उनलोगों को मौका नहीं दिया गया है, जो 2 बार से इस पद पर काबिज थे.
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी ने बड़ा दांव खेल दिया है. बीजेपी ने अपने 45 सांगठनिक जिलाध्यक्षों के नाम घोषित कर दिया है. प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी के सभी 45 सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की सूची जारी कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ओर से यह घोषणा संभावित थी. कहा यह भी जा रहा है कि सांगठनिक जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब बीजेपी मंडल स्तर पर भी फेरबदल करेगी.
जनवरी में आलाकमान के साथ हुआ था विचार
बताया जा रहा है कि जनवरी में बीजेपी प्रदेश ईकाई के नेताओं की दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठक हुई थी, जिसमें बीजेपी के सांगठनिक जिलाध्यक्षों के नामों पर विचार किया गया था. बीजेपी ने जिलाध्यक्षों की जो सूची जारी की है, उसे देखें तो दो साल पूरा कर चुके जिलाध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया गया है. बीजेपी ने अगर मंडल स्तर पर फेरबदल किया तो उसमें भी यही फॉर्मूला लागू किया जा सकता है.
बीजेपी के नए सांगठनिक जिलाध्यक्ष
सहरसा दिवाकर सिंह
किशनगंज सुशांत गोप
दरभंगा जीवछ साहनी
पूर्णिया राकेश कुमार
समस्तीपुर उपेंद्र कुमार
मधुबनी शंकर झा
झंझारपुर ऋषिकेश राघव
वैशाली प्रेम कुशवाहा
रोहतास सुशील कुमार
शेखपुरा सुशील कुमार बिंद
ढाका राजेश तिवारी
मोतिहारी प्रकाश अस्थाना
सीवान संजय पांडेय
जमुई कन्हैया कुमार सिंह
औरंगाबाद मुकेश शर्मा
पटना महानगर अभिषेक कुमार
कैमूर मनोज जायसवाल
अररिया आदित्य नारायण झा
कटिहार मनोज राय
छपरा रंजीत सिंह
बक्सर भोला सिंह
खगड़िया शत्रुघ्न भगत
बेगुसराय राजीव वर्मा
शिवहर नीरज कुमार सिंह
सीतागढ़ी मनीष कुमार
मुजफफरपुर रंजन कुमार
नालंदा रविशंकर प्रसाद
नवाना अनिल मेहता
सुपौल नरेंद्र ऋषिदेव
मधेपुरा दीपक कुमार
रक्सौल अशोक कुमार पांडेय
बेतिया रूपक श्रीवास्तव
बगहा भूपेंद्र नाथ तिवारी
गोपालगंज संदीप गिरी
मुंगेर अरुण पोद्दार
लखीसराय दीपक कुमार
नवगछिया मुक्तिनाथ सिंह निषाद
बांका ब्रजेश मिश्र
भागलपुर संतोष साहा
जहानाबाद अजय देव
अरवल धर्मेंद्र तिवारी
गया प्रेम प्रकाश चिंटू
बाढ़ अरुण कुमार
पटना ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार