Bihar Politics: `बिहार की दुर्गति हो गई और...` CM नीतीश की यात्रा पर RJD ने कसा तंज तो BJP ने किया पलटवार
Nitish Kumar Yatra: राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की यह विदाई यात्रा साबित होगी. कांग्रेस ने कहा कि चुनाव को देखते हुए सीएम ने इस यात्रा का नाम प्रगति यात्रा रखा.
Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के वाल्मीकिनगर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 'प्रगति यात्रा' की आज यानी सोमवार (23 दिसंबर) से शुरुआत कर दी है. मुख्यमंत्री की यात्रा का पहला चरण 23 से 28 दिसंबर तक का होगा. यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से हुई और 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा. वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला में आदिवासी महिलाओं ने CM नीतीश पर पुष्पवर्षा की. नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा' पर राजनीति जारी है. राजद और कांग्रेस ने इस यात्रा पर तंज कसा है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की दुर्गति हो गई और जेडीयू किस बात की प्रगति की बात कह रही है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की यह विदाई यात्रा साबित होगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता है तैयार, कर रही है 2025 चुनाव का इंतजार और बनाएगी तेजस्वी की सरकार. वहीं कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री इस तरह का यात्रा करते ही रहते हैं. चुनाव को देखते हुए उन्होंने इस यात्रा का नाम प्रगति यात्रा रखा. लगता है कि वे चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. यात्रा में अपनी सरकार का ही व्याख्यान करेंगे, जिसका कोई मतलब नहीं बनता है.
ये भी पढ़ें- CM की यात्रा के बीच दिल्ली में BJP का मंथन जारी, 'बिहार फतह' के लिए NDA की तैयारी
उधर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी और जेडीयू के सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं. उनके नेतृत्व में बिहार का काफी विकास हुआ है. पिछले 20 साल में बिहार काफी बदला है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि 20 साल पहले एक तरफ जंगलराज हुआ करता था. पलायन होता था और दूसरी तरफ आज बिहार में 1 लाख 80 हजार करोड़ का निवेश हो रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!