Bihar Politics: 2025 में ये बड़ा काम करेंगे CM नीतीश कुमार, कर दिया ऐलान, BJP ने भी किया ट्वीट
Bihar Politics: मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा. दिलीप जायसवाल ने आशा जताई कि वर्ष 2025 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलता का वर्ष होगा.
Happy New Year 2025: नववर्ष 2025 का आगमन हो चुका है. नए साल पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का दौर जारी है. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेश एवं देशवासियों को नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 में सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.
उधर जेडीयू ने भी नव वर्ष 2025 के लिए एक पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में लिखा है- 2025 फिर से नीतीश... जेडीयू ने अपने एक्स अकाउंट से बधाई संदेश देते हुए लिखा- नया साल, नयी उम्मीदें, नये विचार और जिन्दगी की एक नई शुरुआत की मंगलकामनाओं के साथ जनता दल (यू) परिवार की ओर से आप सभी को नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें- Happy News Year 2025 के लिए तेजस्वी यादव ने लिया बड़ा वचन, करेंगे ये काम
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी इसी तरह का पोस्ट किया है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि बिहार 2024 विकास एवं सुशासन के पथ पर चला, जिसके कारण आज बिहार विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2025 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलता का वर्ष होगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!