पटना: कर्नाटक में भाजपा को मिली करारी शिकस्त और कांग्रेस की धमाकेदार जीत का जश्न मनाते पटना में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता नजर आए. कर्नाटक की जीत की खुशी के जश्न में कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथ में बजरंगबली की गदा लिए नजर आ रहे थे. बता दें कि कांग्रेस को बहुमत देने के साथ कर्नाटक के मतदाताओं ने 38 साल के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. ऐसे में दक्षिण से भाजपा का शासन खत्म हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कर्नाटक में पार्टी को मिली इतनी बड़ी जीता का जश्न मनाते कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता हाथों में गदा लेकर दिखे. बिहार में कर्नाटक में मिली कांग्रेस पार्टी को प्रचंड जीत से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उत्साहित नजर आ रहे थे. बता दें कि देश के लगभग सभी राज्यों में कांग्रेसी इस प्रचंड जीत को लेकर जश्न मना रही है. ऐसे में पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जश्न मनता रहा और जमकर आतिशबाजी होती रही. बता दें कि कर्नाटक चुनाव में प्रचार के दौरान बजरंगबली का खूब जिक्र हुआ. ऐसे में कांग्रेस ने अपनी जीत के बाद भाजपा पर निशाना साधने के लिए जश्न में बजरंगबली के गदे को शामिल किया. बता दें कि बिहार कांग्रेस के नेता भाजपा को लेकर कहते नजर आए कि 'लंपटों के एक गिरोह की तुलना बजरंगबली से करने वालों की बजरंगबली ने लंका लगा दी.'



बिहार कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया कि किष्किन्धा से शुरू हुआ था, रावण लंका के बर्बादी की शुरूआत. उससे भी बंधु मजे की बात है, वही किष्किन्धा कर्नाटक है आज. सारे तिकड़म फेल है, अब डूब गयी है नाव. कर्नाटक में उल्टे पड़े, फकीर के सारे दाव. कर्नाटक में नफरत की दुकान बंद, मोहबत की दुकान शुरू...




वहीं कांग्रेस बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने लिखा कि उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश जीतने के बाद आज कर्नाटक में बड़ी जीत के बाद दक्षिण भारत में भाजपा का सफाया हो गया,कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की भारी जीत के लिए मैं खड़गे साहब, सोनिया जी, राहुल जी,प्रियंका जी कर्नाटक के बड़े नेता सिद्धारमैया जी, डीके शिवकुमार एवं सारे नेतागण एवं सारे मेहनती कार्यकर्ता और कर्नाटक की जनता को तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ,यह साधारण चुनाव नहीं था अब यहां से पूरे देश में कांग्रेस पार्टी की वापसी होगी. राजनीति में समय चलता है, मोदी जी का समय अब खत्म हो चुका है,अब कांग्रेस पार्टी का समय फिर से शुरू हो चुका है.


ये भी पढ़ें- बिहार में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 8 को रौंदा, मासूम समेत दो की मौत