Bihar Health Department: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के बडे़-बड़े दावों की मानसून की पहली बारिश ने ही पोल खोल दी. मानसून के दौरान जलभराव से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है. गोपालगंज में मानसून की पहली बारिस ने ही सदर अस्पताल में व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. जलभराव की दिक्कत होने से अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक बरसात का पानी पहुंच गया. दूसरी ओर जमुई में एंबुलेंस खराब होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गोपालगंज में जिले का एकमात्र आईएसओ प्रमाणित सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर बारिस से जलजमाव हो गया, जिसके कारण मरीजो व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


यहां मरीजों को वार्ड तक लाने के लिए स्ट्रक्चर भी नहीं मिला रहा है. मरीज को उसके परिजन ही टांग कर अंदर ला रहे हैं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक मरीज के परिजन ने बताया कि उनके मरीज के पैर में चोट लगी थी. उन्हें ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाए लेकिन यहां बदतर हाल है. वार्ड के बाहर काफी पानी भरा है, जिसके कारण कंधे पर टांगकर अंदर ले गए. वहीं गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बरसात का मौषम है तो नेचुरल है कि कही कही निचले इलाके है तो वाटर लोगिन है हम खुद भी देखे हैं कुछ खास पानी नही है फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं कि मिट्टी फिलिंग करा दे ताकि कोई दिक्कत न आए.


ये भी पढ़ें- गंडक के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बाद कटाव तेज, खेती वाली जमीन नदी में समाहित


उधर जमुई से सरकारी एंबुलेंस को स्टार्ट करने के लिए जद्दोजहद करने वाला एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एंबुलेंस को स्टार्ट करने के लिए एंबुलेंस कर्मी पानी में भी धक्का मार रहे हैं. इस वीडियो को लेकर ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते जमुई के सिविल सर्जन डॉ महेंद्र प्रताप ने बताया कि बरसात का मौसम है कुछ हो गया होगा हम लोग इसको तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करेंगे.