Rajasthan News: राजस्थान में नहीं रुक रहा सड़क हादसों का सिलसिला, भीलवाड़ा स्टेट हाइवे पर ट्रक की चपेट में आई कार, गाड़ी में लगी आग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2573473

Rajasthan News: राजस्थान में नहीं रुक रहा सड़क हादसों का सिलसिला, भीलवाड़ा स्टेट हाइवे पर ट्रक की चपेट में आई कार, गाड़ी में लगी आग

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में बीते दिनों हुए गैस टेंडर लिकेज हादसे मामले के बाद भी एनएचएआई के अधिकारियों की कुम्भकरणी निंद टूटने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से जयपुर-डिग्गी-मालपुरा-भीलवाड़ा स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया.

Rajasthan Highway Accident
Rajasthan News: राजधानी जयपुर में बीते दिनों हुए गैस टेंडर लिकेज हादसे मामले के बाद भी एनएचएआई के अधिकारियों की कुम्भकरणी निंद टूटने का नाम नहीं ले रही है. फिर से जयपुर-डिग्गी-मालपुरा-भीलवाड़ा स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी. हादसा इतना भीषण था कि कार में आग लग गई और चंद पलों में ही कार कबाड़ में तब्दील हो गई. हालांकि हादसे में कार सवार युवक बाल बाल बच गया...और लोगों ने कहा कि जाकों राखे साइयां मार सके ना कोई...

दरअसल टोंक जिले के डिग्गी में मंगलवार शाम श्री जी महाराज के दर्शनों को आए जयपुर जवाहर नगर निवासी समर शर्मा भीषण सड़क दुर्घटना में सुरक्षित बचे. जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर डिग्गी थाना क्षेत्र के डेचवास मोड के पास जयपुर निवासी समर शर्मा की वैगनार कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद कार सड़क पर पांच सात बार पलटी खाते हुए वापस खड़ी हो गई.
 

कार में सवार समर शर्मा कार में ही बेहोश हो गए. डेचवास मोड पर दुकानों में बैठे ग्रामीणों ने दौड़कर समर शर्मा को कार से बाहर सुरक्षित निकाला. समर शर्मा को कार बाहर निकालने के बाद ही कार में भीषण आग लग गई जिससे कार मौके पर ही पूरी तरह जलकर राख हो गई. कार में आग लगने से स्टेट हाईवे पर तकरीबन 1 घंटे तक लंबा जाम लग गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड के साथ अशोक शर्मा, 108 एम्बुलेंस एवं डिग्गी थाने के एएसआई रमेशचंद्र मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.

 
कार मालिक समर शर्मा का प्राथमिक उपचार 108 में ही कर उन्हें सुरक्षित बिठाया गया एवं दमकल से आग बुझाई गई. जलती हुई कार को देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई, जिससे स्टेट हाईवे पर आधे किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया. कार टक्कर लगने के बाद लगभग 100 मीटर तक पलटी खाते हुए वापस खड़ी हो गई. डिग्गी थाने के एएसआई रमेश चंद ने कार में आग बुझाने के बाद जाम खुलवाया, जिससे यातायात वापस चालू रहा.
 
कार मलिक समर शर्मा ने बताया कि वह डिग्गी श्री जी महाराज के दर्शनों को जयपुर से अकेले ही आए थे. शाम को श्री जी महाराज के दर्शन कर वापस जयपुर जा रहे थे. इसी दौरान डेचवास से पहले अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे उनकी कार पलटी खाते हुए चली गई.  वह कार में ही बेहोश हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा बाहर निकाल गया.
 
डिग्गी थाने के एएसआई रमेश चंद ने बताया कि कार क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची एवं फायर ब्रिगेड की सहायता से कार की आग बुझाई गई. मौके पर मौजूद कार मलिक समर शर्मा का प्राथमिक उपचार किया गया. पीड़ित के द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा.

Trending news