Bihar Crime News: लखीसराय में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बीरुपुर पुलिस ने नाथनपुर गांव से अगवा युवक को शेखपुरा जिला सकुशल बरामद कर लिया है. युवक का 16 जुलाई को अपहरण हुआ था. बताया जाता है कि 16 जुलाई को 3 बाइक सवार बदमाशों ने नथनपुर गांव से बिट्टू कुमार नामक युवक को जबरदस्ती उठा लिया था. वो उसे अपने साथ बिहारशरीफ के पावापुरी ले आए थे. अपराधियों ने अपहृत युवक के परिजनों से 20 हजार रुपये की फिरौती मांगी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अपहृत बिट्टू कुमार के पिता जनार्दन महतो ने इसकी सूचना विरूपुर पुलिस थाना को दी थी. विरुपुर थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी शुरू की. पुलिस ने बिट्टू को शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र में बंद पड़े एक मकान से सकुशल रिहा करवाया. अपहृत बिट्टू ने बताया कि फिरौती नहीं मिलने पर अपराधियों ने बेरहमी से उसे मारा था. 


ये भी पढ़ें- Pujari Murder: वैशाली में पुजारी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, मंदिर में भजन बजाने का था विवाद, इलाके में तनाव


वहीं एसपी पंकज कुमार ने बताया कि अपहृत को सकुशल रिहा करवा लिया गया है. इस घटना में शामिल मास्टरमाइंड सोनू पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा है. बताया जाता है की यह घटना महाकाल ग्रुप के सदस्यों के द्वारा दी गई है. यह गिरोह नालंदा , शेखपुरा और लखीसराय इलाके में काफी सक्रिय है.


रिपोर्ट- राज किशोर मधुकर