भागलपुर: हाल ही में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने हिंदुत्व और हिन्दू राष्ट्र को लेकर अहम बयान दिए हैं. मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी हिंदू जागें और एकजुट हों, क्योंकि कुछ नेता देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दुओं को अब एक होकर देश की एकता और अखंडता के लिए खड़ा होना होगा. उनका मानना है कि अगर हिंदू समाज बंटा रहेगा, तो देश को नुकसान होगा. इसीलिए, उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने भी हिंदुत्व के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय संगठित होकर उसे ही वोट देता है, जो सनातन धर्म का विरोध करता है. उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम समुदाय एकजुट हो सकता है, तो हिंदू क्यों बंटे रहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि 'बंटिएगा तो कटिएगा', जिसका मतलब है कि यदि हिंदू समाज बंटा रहेगा, तो वह समाज से और देश से कट जाएगा. शैलेंद्र का कहना है कि हिन्दू समाज को संगठित रहना चाहिए, ताकि वह अपनी पहचान और संस्कृति की रक्षा कर सके.


साथ ही उनका मानना है कि भारत में मुस्लिम समुदाय सुरक्षित है और उन्हें किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं होती. इसके बावजूद, हिंदू समाज बंटा हुआ रहता है, जो उसके लिए नुकसानदायक हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में हिन्दू आबादी ज्यादा है और हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा गलत नहीं है. 


बता दें कि मंत्री संतोष सिंह और विधायक शैलेंद्र दोनों के बयानों का मकसद हिंदू समाज को जागरूक करना और उन्हें एकजुट होने की अपील करना है. उनका मानना है कि अगर हिंदू समाज संगठित रहेगा, तो देश की एकता और अखंडता बनी रहेगी. उनके इस बयान के बाद हिन्दू राष्ट्र की मांग फिर से चर्चा में आ गई है, जिसे कई लोग समर्थन दे रहे हैं.


इनपुट- जी बिहार झारखंड ब्यूरो


ये भी पढ़िए-  कब और कैसे करें महागौरी की पूजा, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त