Bihar MLC Election 2024: RJD के गोपी किशन या JDU के अभिषेक झा, तिरहुत स्नातक सीट पर कौन मारेगा बाजी?
Tirhut Seat: सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने तिरहुत स्नातक से अपना इस्तीफा दे दिया था.
Tirhut Seat MLC Election 2024: तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव को लेकर चुनावी अखाड़ा सज गया है. बता दें कि जेडीयू पर टिकट पर सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देवेश चंद्र ठाकुर ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट से जेडीयू और राजद दोनों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. जेडीयू ने अपने तेज-तर्रार प्रवक्ता अभिझेक झा को मैदान में उतारा है, तो वहीं राजद की ओर से गोपी किशन को अपना उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार (11 अगस्त) को एक प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी. एजाज अहमद ने लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देशानुसार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सहमति उपरांत 04 तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवार गोपी किशन पिता केदारनाथ प्रसाद को बनाया गया है.
दोनों नेता युवा हैं, इसलिए अबकी बार इस सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. अभिषेक झा को एनडीए के सभी दलों का समर्थन प्राप्त है, तो गोपी किशन का सहयोग महागठबंधन के सभी दल करेंगे. बता दें कि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला को मिलाकर तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का स्वरूप तय होता है. इसका प्रतिनिधि चुनने में सवर्ण मतदाता अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय होते हैं. गोपी किशन वैश्य समाज से आते हैं, इसलिए राजद को उम्मीद है कि वह एनडीए के वोटों में सेंधमारी करने में कामयाब होंगे. हालांकि, पिछली बार राजद ने राजपूत समाज से आने वाले मनीष मोहन पर दांव चला था, लेकिन उन्हें लगभग तीन हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के साथ कौन जाएगा राज्यसभा? NDA में मंथन शुरू
माना जा रहा है कि जल्द ही यहां चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद दोनों ओर से चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिलेगी. पिछले 22 साल से तिरहुत स्नातक सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है. जेडीयू अपनी इस परम्परागत सीट पर कब्जा रखना चाहेगी तो राजद यहां इतिहास रचना चाहती है. अभिषेक झा जेडीयू के तेज-तर्रार प्रवक्ताओं में शामिल हैं. तो वहीं गोपी किशन, लालगंज के पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद के बेटे हैं.