Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के साथ कौन जाएगा राज्यसभा? NDA में BJP या JDU किसको मिलेगी दूसरी सीट, मंथन शुरू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2379491

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के साथ कौन जाएगा राज्यसभा? NDA में BJP या JDU किसको मिलेगी दूसरी सीट, मंथन शुरू

Bihar Politics: बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होना है. एनडीए की ओर से एक सीट पर रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम फाइनल हो चुका है, जबकि दूसरी सीट के लिए मंथन शुरू हो गया है.

बिहार राज्यसभा चुनाव

Bihar Rajya Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव में राजद से मीसा भारती और बीजेपी से विवेक ठाकुर के जीतने के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं. इन दोनों सीटों पर चुनाव का ऐलान हो गया है. ना जा रहा है कि राज्यसभा की खाली हुई ये दोनों सीटें अब एनडीए के खाते में जा सकती हैं. एक सीट पर एनडीए की ओर से रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को उच्च सदन भेजने की घोषणा हो चुकी है, अब बस दूसरी सीट के लिए माथापच्ची चल रही है. एनडीए में दूसरी सीट बीजेपी या जेडीयू में से किसको मिलेगी? इस पर मंथन शुरू हो गया है. 

बीजेपी ने मीसा भारती वाली सीट पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा कर दी है. उपेंद्र कुशवाहा भी राज्यसभा भेजे जाने पर बिहार की आम जनता, घटक दलों के नेताओं और एनडीए कार्यकर्ताओं का ह्रदय से आभार भी प्रगट कर चुके हैं. वहीं, दूसरी सीट का रहस्य अभी समाप्त नहीं हुआ है. दूसरी सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता और जेडीयू के महासचिव मनीष कश्यप को राज्यसभा भेजने की खबरें भी सामने आ रही हैं. खबरें तो ये भी हैं कि किंग महेंद्र के भाई उमेश शर्मा उर्फ भोला शर्मा को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है. किंग महेंद्र के साथ सीएम नीतीश कुमार की अच्छी दोस्ती है. 

ये भी पढ़ें- 'ख्याली पुलाव पका रहे हैं तेजस्वी...', जानें ललन सिंह ने क्यों कहा- सिर्फ सपना रहेगा

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरी सीट बीजेपी के कोटे से खाली हुई है, इसलिए उसी को दी जाएगी. वहीं राजद नेता सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई सीट जेडीयू को दी जाएगी. बीजेपी में उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन भी शुरू हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, रविवार (11 अगस्त) को बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुई चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें राज्यसभा के लिए दो-ढाई दर्जन नामों पर मंथन हुआ. इसमें सभी वर्गों के प्रमुख नेताओं के नामों पर विमर्श हुआ. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी से शाहनवाज हुसैन को राज्यसभा भेजा जा सकता है. इससे वक्फ बोर्ड बिल पर विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ा जा सकता है.

Trending news