Bihar Nagar Nikay Chunav 2023: अरुण राय बने मधुबनी के पहले मेयर, सीतामढ़ी में पप्पू कुमार चौधरी के सिर सजा जीत का सेहरा
गया नगर निगम के वार्ड नंबर 15 से दीपक चंद्रवंशी और वार्ड नंबर 26 से गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने चुनाव जीत लिया है.
Bihar Nagar Nikay Chunav Results: बिहार के 31 जिलों में 9 जून को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव व उपचुनाव की आज मतगणना जारी है. दोपहर 2 बजे तक काफी सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना नगर निगम के वार्ड नं 58 का परिणाम सबसे पहले आया. यहां श्वेता कुमारी ने 1,603 वोटों से जीत हासिल की. बता दें कि श्वेता पटना की मेयर सीता साहू की बहू हैं. नगर निगम में अब सास-बहु की जोड़ी काम करने वाली है.
वहीं सीतामढ़ी में नगर पंचायत सुरसंड के मुख्य पार्षद के पद पर पप्पू कुमार चौधरी ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने ओमप्रकाश झा को 1,665 मतों के अंतर से हराया है. दोनों को क्रमश 6505 और 4840 मत मिले हैं. गोपालगंज के हथुआ नगर पंचायत चुनाव में उप चेयरमैन के पद पर सोनम चावला की पत्नी ममता देवी जीती हैं. उन्हें 370 मतों से जीत हासिल हुई है. गया नगर निगम के 2 वार्ड में उपचुनाव परिणाम आ गया है.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity: विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे नीतीश कैसे साधेंगे बिहार? 40 सीटों को 7 दलों में बांटना चुनौती
गया नगर निगम के वार्ड नंबर 15 से दीपक चंद्रवंशी और वार्ड नंबर 26 से गया नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने चुनाव जीत लिया है. दोनों के समर्थकों ने उनको माला पहनाकर और फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत किया. किशनगंज के नवगठित नगर पंचायत पौआखाली की मुख्य पार्षद में फौजिया चुनी गईं. वहीं नोसेबा उप मुख्य पार्षद के पद पर विजेता घोषित हुईं. उधर, झंझारपुर नगर परिषद से मुख्य पार्षद प्रत्याशी प्रियंका कामत 3569 वोटों से आगे चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- चाचा-भतीजे की लड़ाई में LJP सांसद वीणा देवी की एंट्री, पशुपति-चिराग को दी ये सलाह
मधुबनी के पहले मेयर बनने की रेस में अरुण राय सबसे आगे निकल गए हैं. उनकी जीत की सूचना है. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उधर मधुबनी नगर निगम चुनाव में डिप्टी मेयर के पद पर सुशील कुमार और अमानुल्लाह खान एक-दूसरे को कड़ा मुकाबला दे रहे हैं. सुशील कुमार 4223 मतों के साथ एक बार फिर आगे निकल गए हैं. मधुबनी में पूर्व नगर परिषद के पति निर्मल राय वार्ड पार्षद का चुनाव हार गए हैं. वहीं बद्री राय को कुल 828 वोट मिले हैं. वे 138 वोट से जीत गए हैं. वहीं निर्मल राय को कुल 690 वोट मिले हैं.