Bihar New District: क्या विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर साबित होगी नए जिले की मांग, बगहा के अलावा इन नामों पर हो रही है चर्चा
Bihar New District: बिहार में नए जिला बनाने की मांग कई सालों से चल रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को नया जिला मिल सकता है.
पटना: बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. वहीं चुनाव को देखते हुए राज्य में नए जिले की मांग भी तेज हो गई है. बता दें कि दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बगहा को राजस्व जिला का दर्जा देने का आश्वासन दिया था. ऐसे में अब संभावना जताई जल्द ही बिहार को नया जिला मिलने वाला है. बता दें कि बगहा को राजस्व जिला बनाने की पिछले 29 सालों से की जा रही है. नीतीश कुमार के आश्वासन के बाद अब लोगों में उम्मीद जगी है.
बता दें कि 2000 में जब बिहार और झारखंड को अलग अलग राज्य बनाने से पहले कुल 55 जिले थे. बाद में झारखंड बनने के बाद बिहार से 18 जिले कम हो गए और फिर 37 जिले ही बचे थे. जिसके बाद 2001 में अरवल को नया और आखिरी जिला बनाया गया था. फिलहाल बिहार में 38 जिले हैं. अरवल को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल में ही जिसके बाया गया था. जिसके बाद से अब तक बिहार को उनके नए जिले का इंतजार है. बता दें कि लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ससुराल भी अरवल में ही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार के करीब 20 साल होने वाले हैं. लेकिन नीतीश कुमार के कार्यकाल में में एक भी नया जिला नहीं बनाया गया है. बता दें कि नया जिला बनने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलता है. वहीं बात अगर लालू यादव की करें तो साल 1994 में उन्होंने पाकुड़, कोडरमा और शिवहर को नया जिला बनाया था. जिसका फायदा उन्हें 1995 के चुनाव में भी मिली थी. बता दें कि बगहा के अलावा पटना से अलग बाढ़ को भी जिला बनाने की मांग की जा रही है. इसके अलावा मधुबनी से अलग कर झंझारपुर को भी जिला बनाने की मांग की जा रही है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!