पटना: Bihar News: दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में मिथिला क्षेत्र के सांसद और विधायक दरभंगा एम्स के प्रति बिहार सरकार का गलत रवैया एवं केंद्र की योजनाओं को बाधित करने को लेकर राजभवन पहुंचे और महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सांसद गोपाल जी ठाकुर, सांसद अशोक यादव,बीजेपी विधायक संजय सरावगी, बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर समेत कई नेता मौजुद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बयान देते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा हम लोगों ने राज्यपाल को ज्ञापन दिया और मांग किया है की 2015–16 के बजट में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को दूसरा एम्स देने का काम किया. लेकिन, 8 वर्षों से बिहार की सरकार इसको लटकाने और भटकाने का काम कर रही है. गोपाल जी ठाकुर ने कहा हम लोग एक ही आग्रह करने आए थे की दरभंगा जिले में बिहार की सरकार जमीन दे, पीएम से शिलान्यास कराने के लिए तिथि दे. हम लोग उसका स्वागत करेंगे, महामहिम पहल करें और प्रधानमंत्री को दरभंगा एम्स के शिलान्यास का तिथि निर्धारित करके दें. 


ये भी पढ़ें- MS Dhoni: धोनी पहुंचे रनिया, लोग उनके साथ सेल्फी लेते आए नजर


दरभंगा एम्स के मामले को लेकर बीजेपी के प्रतिनिधियों के द्वारा राज्यपाल से मिलने पर बरसे JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी चलो जहां भी हो वह चले जाएं लेकिन केंद्र की सरकार दरभंगा में एम्स बनाना नहीं चाहती है. दरभंगा एम्स के लिए जो राज्य सरकार ने जमीन चिन्हित किया है और राज्य सरकार ने वहां फोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है. मिट्टी भराई के लिए राज्य सरकार ने 3 सौ करोड़ रुपया पारित किया है. उसके अतिरिक्त दरभंगा मेडिकल कॉलेज जो वर्तमान में है उसको भी अपग्रेड करके उसके लिए राज सरकार रूपया स्वीकृत किया गया है. राज्य सरकार ने  दरभंगा में जो डीएमसीएच है उसको अभी अपग्रेड के लिए हजारों करोड़ रुपया स्वीकृत किया है. राज्य सरकार चाहती है दरभंगा में एम्स बने राज्य सरकार चाहती है कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एक विकसित अस्पताल के रूप में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के रूप में विकसित किया जाए. बीजेपी के नेतृत्व वाली जो जुमलेबाज सरकार है उसको काम नहीं करना है. वह दरभंगा में एम्स बनाना नहीं चाहती. 


बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति खराब होने पर ललन सिंह ने कहा कौन सा लॉ एंड ऑर्डर. कोई किसी की हत्या कर देता है तो यह लॉ एंड ऑर्डर कहां जा रहा है. अगर किसी ने हत्या किया है तो वह पकड़ा जाएगा. विधि व्यवस्था खराब मणिपुर में है 3 मई से वहां प्रतिदिन हिंसा हो रही है जो इंडिया का प्रतिनिधिमंडल गया था विपक्षी दलों का उसमें मैं भी गया था और वहां के लोगों का विश्वास राज्य सरकार पर नहीं है. डबल इंजन की सरकार है और 3 मई से वहां के हालात बेकाबू हैं. 


सीबीआई के द्वारा लालू यादव के जमानत खारिज किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने पर ललन सिंह ने कहा कि यह न्यायालय का मामला है. न्यायालय अपना निर्णय देगी. सीबीआई का काम ही है तंग करना, तबाह करना. केंद्र सरकार अपने तोतो का इस्तेमाल करती रहती है. बीजेपी के बड़े नेता जनता से वादा करते हैं. चुनाव के समय और चुनाव के बाद वह कहते हैं कि जुमला था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय का वादा किया था और तमाम चीजों को उन्होंने पूरा किया है. बीजेपी के लोग 2014 में कहते थे कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. 70 हजार करोड़ महाराष्ट्र में घोटाला हुआ तो इस पर प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने ऐसे एक वाशिंग मशीन का आविष्कार किया है जिस वाशिंग मशीन में काला व्यक्ति एक बार घुसेगा और 1 मिनट में पूरी तरह से सफेद होकर निकल जाएगा. प्रधानमंत्री से मेरा आग्रह है कि जिस वाशिंग मशीन का उन्होंने आविष्कार किया है उसकी मार्केटिंग पूरी दुनिया में करें, बहुत बिकेगा. 


रिपोर्ट: निषेद