Bihar News: बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा है. सूबे में लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए नीतीश सरकार ने एक बार फिर से पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल किया है. बिहार सरकार ने शुक्रवार (13 सितंबर) को 9 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 8 अपर महानिदेशक और एक उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं. शुक्रवार को गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. ट्रांसफर होने वाले अधिकारियों में 1995 बैच के पंकज कुमार दारार का नाम भी शामिल हैं. उन्हें बिहार पुलिस एटीएस के नए एडीजी के साथ विशेष निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं 1996 बैच के सुनील कुमार को एडीजी विशेष शाखा पटना एडीजी ईओयू का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1995 बैच के एस रवींद्रन बिहार राज्य खेलकूद प्राधिकरण विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक गया है. जबकि 1996 बैच के पारसनाथ सीआईडी के एडीजी बनाए गए हैं. 1996 बैच के कमल किशोर सिंह बजट /अपील /कल्याण विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं. इसी तरह से 1998 बैच के एम आर नायक को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. 2008 बैच की तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी किम को सीआईडी का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है.


ये भी पढ़ें- सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने विजय सिन्हा से की मुलाकात, कंबाइंड वैकेंसी की मांग


इससे पहले राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 16 अफसरों को अस्थायी कार्यकारी प्रभार के तहत प्रोन्नति दी थी. बिहार पुलिस सेवा के जिन पदाधिकारियों को वरीय डीएसपी बनाया गया है, उनमें राजकुमार साह, संजीत कुमार प्रभात, संजीव कुमार, सिंधु शेखर सिंह, गणपति ठाकुर, सौरभ जायसवाल, अमित कुमार, कुमार सुमित, दिलीप कुमार, रंजन कुमार, अशोक कुमार पांडेय, संतोष कुमार, ओमप्रकाश अरुण और रविशंकर प्रसाद शामिल हैं. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद शिबली नोमानी को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का उच्चतर प्रभार दिया गया.वहीं एएसपी राजेश कुमार को स्टाफ ऑफिसर के वेतनमान में कार्यकारी प्रभार सौंपा गया. 


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!