Bihar Politics: सनातन के अपमान पर भाजपा ने खोला मोर्चा, रवि शंकर प्रसाद सोनिया, राहुल पर जमकर बरसे
Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुंबई की बैठक में आपने क्या तय किया है कि हिंदू आस्था और हिंदुओं को बदनाम करना है. इसका जवाब सोनिया गांधी को देना चाहिए.
पटना: Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुंबई की बैठक में आपने क्या तय किया है कि हिंदू आस्था और हिंदुओं को बदनाम करना है. इसका जवाब सोनिया गांधी को देना चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने पटना बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में यह सवाल सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से किया.
उन्होंने कहा कि यह बार-बार हिंदू आस्था, हिंदू विश्वास, सनातन सत्य इसके खिलाफ क्यों बयानबाजी की जा रही है. स्टालिन के बेटे ने सनातन को मलेरिया और डेंगू बोला, आज डी राजा कह रहे हैं कि कोढ़ है, एचआईवी है. आपके गृह मंत्री कर्नाटक के बोले यह धर्म कब आया इसका पता नहीं.
ये भी पढ़ें- केले का पेड़ भी चमका सकता है आपकी किस्मत, समस्याओं के निपटारे के लिए करें ये उपाय
ऐसे में सोनिया गांधी से भाजपा की ओर से फिर मैं सवाल पूछ रहा हूं मुंबई में आपने फैसला क्या किया था. क्या हिंदू आस्था, हिंदू विश्वास, हिंदू चिंतन के खिलाफ इस तरह की शर्मनाक टिप्पणी की जाएगी. आपके पुत्र कितना हिंदू और सनातन को समझते हैं उसकी चिंता छोड़ दीजिए. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस के नेता, विपक्ष के नेता समझ लें इतने लंबे काल में मुगल सल्तनत तो हिंदू आस्था को सनातन को हिला नहीं सका. सैकड़ों वर्षों के ब्रिटिश शासन भी हिंदू आस्था को नहीं खत्म कर सका. सनातन की ज्वाला और चमकेगी. उन्होंने कहा कि जगदानंद बाबू बोल पड़े हैं टीका लगाने वालों ने देश को आजाद नहीं करने दिया.
लालू यादव मुंबई में टीका लगवा रहे थे. पूजा कर रहे तो वह क्या कर रहे थे. मदन मोहन मालवीय और कितने नेता थे. हमेशा उनके महान माथे पर टिका चमकता था. बाल गंगाधर तिलक टीका लगाते थे. गांधीजी रघुपति राघव राजा राम करते थे. ना ये लोग जानते हैं, ना समझना है, ना कुछ समझते हैं. जगदानन्द बाबू एक बार राम मनोहर लोहिया को पढ़िए कि उन्होंने भगवान राम महादेव और कृष्ण की क्या चर्चा की है. आज मैं भारत का मूल संविधान आपको दिख रहा हूं. देश के काफी लोगों को ज्ञान है सोनिया गांधी भूल गई हैं.
भारत के आजादी के कई नेता थे जिनका नाम सामने नहीं आया. सैकड़ों वर्षों के गुलामी के बाद देश आजाद हुआ. भारत की संविधान संस्कृति और विरासत को संविधान में डाला. नंदलाल बोस जो पेंटर थे उनसे रेखा खिंचवाया. कांग्रेस पार्टी हिंदू आस्थाओं का मख़ौल बना रही हो और लोग कह रहे हैं आपकी चुप्पी देश को बेचैन कर रही है.
संविधान में जो तस्वीर दी गई है उसमें बाबर और अकबर नहीं है. शिवाजी और कई तमाम लोग हैं. अर्जुन को कृष्ण भगवान के द्वारा दिए गए उपदेश की तस्वीर है. डॉ राजेंद्र प्रसाद का पंडित जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद और भीमराव अंबेडकर के साथ ही कई लोगों के हस्ताक्षर हैं. कांग्रेस पार्टी को कुछ याद है कि भूल गई है. नेहरू जी को कभी दिक्कत नहीं हुई कि प्रभु राम का, कृष्ण का, नटराज और हनुमान का चित्र संविधान में रहे. हिंदू आस्था हिंदू सम्मान और संविधान का अपमान देश नहीं सहेगा. हम गांव-गांव जाकर तमाम चीजों को बताएंगे या कोई तरीका नहीं है कि सनातन HIV है.
बीजेपी इसलिए घमंडियां कहती है. विपक्ष को क्योंकि रोज सनातन का अपमान किया जा रहा है. सोनिया जी आज संविधान बनता और महान विभूतियों के स्थान दिए जाते तो आप लोग कितना चिल्लाते. सोनिया गांधी, राहुल गांधी खामोश कांग्रेस के महामंत्री बोलने आ गए थे.नीतीश कुमार संविधान पढ़ लें रवि शंकर प्रसाद देने का तैयार हैं. इसके प्रति नीतीश कुमार सुशासन का दावा करते हैं और यहां पर अपराध हो रहा है नीतीश बाबू यह क्या कर रहे हैं?