पटनाः Bihar Politics: बिहार भाजपा संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी. प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस बीच, कहा जा रहा है कि इस महीने तक मंडल और जिला स्तर की नई टीम की घोषणा हो सकती है तथा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल नए साल में अपनी नई टीम की भी घोषणा करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच, कहा जा रहा है कि भाजपा युवाओं को दायित्व सौंपने की तैयारी में जुटी है. पार्टी के एक नेता कहते हैं कि पार्टी इस बार दो टर्म से ज्यादा समय तक जिलाध्यक्ष पद पर रहने वाले नेताओं को फिर से जिला अध्यक्ष नहीं बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के नेता इस बार जिलाध्यक्ष नहीं बन पाएंगे. इसके अलावा पार्टी मंडल स्तर पर भी बड़ा बदलाव करने वाली है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. अगले साल की शुरुआत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अपनी नई टीम की टीम की घोषणा भी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 2025 में कैसे आएंगे नीतीश कुमार? JDU केंद्रीय मंत्री ने जिलाध्यक्ष से पूछा सवाल


जायसवाल अभी तक पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी की बनाई गई टीम के साथ काम करते आ रहे हैं. माना जा रहा है कि इस क्रम में जायसवाल संविधान का पालन करते हुए एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू कर अन्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश कमेटी में जगह देना चाहते हैं. ऐसे में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) से लेकर बोर्ड, आयोग और निगम में कई पदाधिकारियों को स्थान मिल चुका है. ऐसे में कई प्रदेश पदाधिकारियों को बाहर करने की तैयारी हो रही है. 


वैसे, भाजपा के सूत्र का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष अधिकांश युवाओं को अपनी टीम में स्थान देने की योजना बना चुके हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार होने की बात भी कही जा रही है. सूत्रों का दावा है कि पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के नाम की सूची विभिन्न स्तर पर सूचीबद्ध की जा रही है. इससे पहले भाजपा के कई जिलाध्यक्षों को भी दायित्व दिया गया था. 


इनपुट- आईएएनएस के साथ


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!