Land For Job Scam: `ये होता सब रहता है, कोई नई बात नहीं...` लैंड फॉर जॉब घोटाले पर बोले तेजस्वी यादव
Bihar News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. राजद नेता ने कहा कि ये कोई नई बात है क्या? ये सब तो पुरानी बात है और होते ही रहेगा.
Tejashwi Yadav News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. सीबीआई ने अब इस मामले में लालू यादव के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया है. इसके बाद दिल्ली की राऊज एवेंयू कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ समन भी जारी कर दिया है. कोर्ट ने सभी को 4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश जारी किया है. अब इस मामले पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है.
तेजस्वी ने इसे नई बात नहीं बताया. उन्होंने कहा कि ये सब चलता रहता है. बीजेपी पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि ये कोई नई बात है क्या? ये सब तो पुरानी बात है और होते ही रहेगा. ये न पहला है और न अंतिम है. वहीं महिला आरक्षण बिल को लेकर तेजस्वी ने कहा कि ये कानून लागू कब होगा, इसका जवाब किसी के पास है क्या? जो कानून लागू ही नहीं होगा, उसका मतलब क्या है. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि 33 की जगह 50 परसेंट कोटा कर दीजिए.
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब घोटाले में लालू परिवार की मुसीबतें बढ़ीं, कोर्ट से सभी आरोपियों को समन जारी
आरेजडी के नेता ने रोजगार के मुद्दे पर शुक्रवार (22 सितंबर) की सुबह-सुबह ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर नौकरियों को लेकर कहा कि बिहार में शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में 1,70,461 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. उधर, बीजेपी ने भी तेजस्वी यादव से पूछा है कि किस कैबिनेट की बैठक में बिहार के 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी.