Bihar Politics: बिहार की सियासी गलियारों में बीते तीन दिनों से एक ही चर्चा है कि सीएम नीतीश कुमार फिर से पलटी मार सकते हैं. यह कयासबाजी उस वक्त से लगाई जा रही हैं जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रदेश की सत्ता में फिर से बड़ा बदलाव होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारा कुछ पानी की तरह साफ कर दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा कि हमने 2 बार आरजेडी के साथ जाकर गलती की थी, अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे आने के पहले इन लोगों (राजद वालों) ने कभी कुछ किया था? सीएम ने कहा कि अस्पतालों की स्थिति बिहार में खराब थी. बीजेपी की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी काम हुआ है, हम लोगों ने मिलकर किया है. सीएम के इस बयान से बीजेपी को जहां राहत मिली होगी, वहीं राजद की उम्मीद चकनाचूर हो गई होगी. नीतीश कुमार इस वक्त NDA छोड़ने की पोजीशन में नहीं हैं, हम आपको इसके 5 बड़े कारण भी बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- '2 बार गलती कर दी, अब कभी...', जेपी नड्डा के सामने RJD पर बरसे CM नीतीश कुमार