किशनगंज: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही राजद की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार की जगह तेजस्वी जल्द ही सीएम बनेंगे. अब इस लिस्ट में एक और राजद विधायक का नाम शामिल हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'3 महीने में सीएम बनेंगे तेजस्वी'
कोचाधामन सीट से आरजेडी विधायक मोहम्मद इजहार असफी ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के सीएम पद की कुर्सी संभालने वाले हैं, अभी कुछ प्रकिया रह गयी है जो अगले तीन महीने के अंदर पूरी कर ली जाएगी.


'डेढ़ साल में कर दिखाया काम'
दरअसल, मोहम्मद इजहार असफी विधानसभा में सचेतक चुने जाने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोग आजादी से लेकर अब तक बाढ़ और कटाव से परेशान थे. लेकिन विधायक बनते ही डेढ़ साल के अंदर उन्होंने वो कार्य इलाके में कर दिखाया जो 74 वर्षो से नहीं हुआ था.


AIMIM से राजद में आए असफी
विधायक ने बिहार सहित सीमांचल के विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग केंद्र सरकार से की. बता दें कि मोहम्मद इजहार असफी 2020 में AIMIM के टिकट पर कोचाधामन सीट से विधायक चुने गए हैं. लेकिन कुछ महीने पूर्व राजद ने ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों को अपने दल में शामिल कर लिया था.


राजद के ये नेता भी कर चुके हैं मांग
गौरतलब है कि असफी से पहले राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी भी तेजस्वी यादव को जल्द सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं. हालांकि, जदयू ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन असफी के बयान से बैठे-बिठाय बीजेपी को हमला करने का जरूर मौका मिल गया है.


ये भी पढ़ें-बिहार: तेजस्वी यादव ने विवादों के बीच बताई अच्छे डॉक्टर की परिभाषा, कहा-आप भगवान हैं!


(इनपुट-अमित)