Bihar News: सरकारी शिक्षकों को मिला ACS का साथ, एस. सिद्धार्थ ने यूट्यूबर्स की जमकर लगाई क्लास, जानें पूरा मामला
Bihar ACS S. Siddharth: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पूछा कि केवल टाई बेल्ट और गुड मॉर्निंग गुड इवनिंग से शिक्षा मिल जाएगी क्या?
Bihar ACS S. Siddharth Supported Government Teachers: बिहार में सरकारी स्कूलों के अंदर यूट्यूबरों को बैन कर दिया है. अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने शिक्षकों का समर्थन करते हुए यूट्यूबरों को जमकर लताड़ लगाई है. इस दौरान उन्होंने प्राइवेट स्कूलों पर भी बड़ा बयान दिया है. इससे शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की तुलना पर एक नई बहस छिड़ गई है. दरअसल, यूट्यूबर्स द्वारा सरकारी स्कूलों की आलोचनाओं का जवाब देते हुए ACS एस. सिद्धार्थ ने प्राइवेट स्कूलों की शिक्षण प्रक्रिया और नियुक्ति प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों पर सवाल उठाने के बजाय प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों की गुणवत्ता और भर्ती प्रक्रिया की भी जांच करें.
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में बिना किसी परीक्षा या सक्षमता जांच के शिक्षक नियुक्त होते हैं, जबकि सरकारी स्कूलों में शिक्षक केवल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की सख्त परीक्षा और योग्यता मापदंड के बाद ही नियुक्त किए जाते हैं. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि क्या कोई यूट्यूबर्स कभी प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों से सवाल करने के लिए वहां की क्लासरूम में घुसा है. एसीएस ने कहा कि वो (प्राइवेट टीचर्स) तो बिना परीक्षा के बहाल हुए है हमारे यहां तो सभी बीपीएससी और सक्षमता देकर बहाल हुए है. उन्होंने पूछा कि केवल टाई बेल्ट और गुड मॉर्निंग गुड इवनिंग से शिक्षा मिल जाएगी क्या?
ये भी पढ़ें- सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई से...'
बता दें कि यूट्यूब पत्रकारों द्वारा अपनी छवि धूमिल होते देख शिक्षा विभाग ने स्कूल परिसर के अंदर माइक और कैमरा लेकर जाना बैन कर दिया है. आदेश में यूट्यूबर पत्रकारों को धमकाते हुए कहा गया है कि अगर हाथ में माइक लेकर स्कूल में घुमते हुए सीधे क्लास में घुसे तो खैर नहीं है. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करके कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में किसी भी व्यक्ति का माइक लेकर अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!