MP News: पिकनिक मनाने गए 3 डॉक्टरों ने नदी में लगाई छलांग! 1 की गई जान, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2529843

MP News: पिकनिक मनाने गए 3 डॉक्टरों ने नदी में लगाई छलांग! 1 की गई जान, जानिए वजह

Singrauli News: सिंगरोली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक 13 साल की बच्ची को बचाने के चक्कर में  एनसीएल के 3 डॉक्टरों ने नदी में छलांग लगा दी. इस हादसे में एक डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई. 

MP News: पिकनिक मनाने गए 3 डॉक्टरों ने नदी में लगाई छलांग! 1 की गई जान, जानिए वजह

Singrauli Latest News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां पिकनिक मनाने गए एनसीएल के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों का परिवार हादसे का शिकार हो गया. बता दें कि यह हादसा एक डॉक्टर की डूब रही बच्ची को बचाने के दौरान हुआ. इस दौरान एक डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं, बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. 

जानिए पूरा मामला
दरअसल, सिंगरोली के लंघाडोल गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे 5 लोगों की फैमिली पिकनिक मनाने गई थी. इसमें एनसीएल के 3 डॉक्टर और विजिलेंस विभाग के दो अधिकारियों का परिवार शामिल था. इसी दौरान एक डॉक्टर की बेटी गहरे पानी में डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए 3 डॉक्टरों और दोनों विजलेंस अधिकारियों ने नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान डॉ. हरीश सिंह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. वहीं, बाकी चार लोग जैसे-तैसे बाहर आएं. 

सिंगरौली में नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) के डॉक्टर  डॉ. हरीश सिंह की नदी में डूबने से मौत हो गई. यह हादसे दूसरे डॉक्टर की बच्ची को बचाने के दौरान हुआ. डॉ. हरीश सिंहकेंद्र सरकार की कंपनी एनसीएल में स्थित जयंत अस्पताल में डॉक्टर थे. डॉक्टर का शव बरामद कर लिया गया है. 

बच्ची को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
पिकनिक मनाने गए पाचों परिवार के 7 बच्चे नदी में नहाने उतरे थे. इसी दौरान रिटायर्ड डॉ. प्रवीण मुंडा की बेटी प्रेरणा मुंडा लापता हो गई. इसके बाद बच्चे ने यह बात परिजनों को बताई. जिसके बाद बच्ची को बचाने के लिए डॉ. प्रवीण मुंडा, डॉ. हरीश सिंह, डॉ. डीजे बोरा, सुनील कुमार और पीके भंडारी पानी में कूद गए. नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण पांचों लोग डूबने लगे. इसी दौरान डॉ. हरीश सिंह गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई है. वहीं, बाकी चारों लोग किसी तरह जान बचाकर नदी से बाहर आएं. गोताखोरों की मदद से डॉ. हरीश को बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें उपचार हेतु सरई उपस्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- लगातार उछाल के बाद सोना-चांदी के दाम स्थिर, बाजार जाने से पहले चेक कर लें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का भाव

घटना की जानकारी के बाद से मौके पर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम तैनात है. एसडीईआरएफ की टीम ने रात में बच्ची की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं, सोमवार सुबह से फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. 

Trending news