BJP-AJSU Joint Press Confrence: बोकारो के चंदनकियारी में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और बीजेपी के झारखंड सह चुनाव प्रभारी यानी असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है और पहले चरण में जिस तरह से बढ़त बनाए है, दूसरे चरण में भी उसे बरकरार रखेंगे. दोनों नेताओं ने दावा किया कि 23 नवंबर को प्रदेश में भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है. एनडीए में मुख्यमंत्री चेहरे पर सुदेश महतो ने कहा कि एनडीए में कई पूर्व मुख्यमंत्री हैं और कई चेहरा हैं. ऐसे में ये बाद में बैठक करके तय किया जाएगा. एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है और जो कार्यकर्ता एक नहीं हैं, का भ्रम जो फैलाया जा रहा है. इसका भी मुहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन ने 2019 में भी युवाओं को पांच लाख नौकरी देने का वायदा किया था, लेकिन वो वादा पूरा नहीं कर पाए और फिर से वादों का बौछार कर रहे हैं. लाखों नौकरी देने का वायदा करने वाली सरकार पूरे पांच साल में 10 हजार युवाओं को भी नौकरी नहीं दे पाई है.  मइया योजना को टारगेट करते हुए आजसू प्रमुख ने कहा कि मइया योजना के जरिए सास को बहु से लड़वाया जा रहा है. एक योजना को बंद कर दूसरी योजना चालू किया जा रहा है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 23 तारीख को तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को जवाब मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें- 'संथाल परगना की डेमोग्रॉफी कैसे चेंज हुई?' CM हेमंत सोरेन से अर्जुन मुंडा का सवाल


उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू ने मेनिफेस्टो के जरिए जो भी वायदे किए हैं, उसको पूरा करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू और भाजपा इस बार एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. साथ ही एनडीए इस बार जीत दर्ज करने का काम कर रही है. 23 तारीख को वर्तमान झारखंड सरकार की विदाई तई है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी भाजपा सह एनडीए प्रत्याशी अमर बाउरी भी मौजूद थे. बता दें कि चंदनकियारी में आजसू और भाजपा के प्रत्याशी टिकट को लेकर दावेदारी में थे. बीजेपी से अमर बाउरी को टिकट मिलने के कारण आजसू के उमाकांत रजक ने जेएमएम का दामन थाम लिया था. इसके बाद से आजसू और भाजपा के कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति बनी थी. इसी को लेकर आजसू और भाजपा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!