Bihar News: `दीवाली पर हिंदू दुकानदारों से करें खरीदारी...`, CM नीतीश की हड़की के बाद भी नहीं सुधर रहे BJP नेता!
BJP Leader Harish Dwivedi: सीएम नीतीश जहां अपनी सेक्युलर राजनेता वाली छवि को सुधारने में लगे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता हरीश द्विवेदी इसमें पलीता लगा रहे हैं. उन्होंने दिवाली की खरीददारी हिंदू दुकानदारों के यहां से करने की अपील की है.
BJP Leader Harish Dwivedi Controversial Statement: 'मिशन 2025' के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुस्लिम वोटों की चिंता सता रही है. 'टारगेट 220+' के लिए सीएम अपनी सेक्युलर राजनीति की धुंधली होती छवि को चमकाने की कोशिश में लग गए हैं. इसके लिए उन्होंने बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं को चुप्पी साधने की नसीहत दी है. सोमवार (28 अक्टूबर) को एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार का फोकस अल्पसंख्यकों पर रहा. इस मीटिंग में कट्टरवादी हिंदुत्व को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को पीछे की कतार में बैठाया गया. सीएम ने घटक दल के सभी नेताओं को अल्पसंख्यकों के पास जाकर समझाने का निर्देश दिया. सीएम नीतीश जहां मुस्लिम वोटबैंक को लेकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तो दबाव में शांत हो गए हैं, लेकिन अब बीजेपी के बिहार प्रभारी रहे हरीश द्विवेदी आग उगल रहे हैं.
हरीश द्विवेदी ने सोमवार (28 अक्टूबर) को एक्स पर पोस्ट करते हुए दिवाली-धनतेरस पर हिंदू समुदाय की दुकानों से खरीदारी की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मित्रों दीपावली का पवित्र पर्व कल से प्रारंभ हो रहा है, उसी क्रम में कल धनतेरस का पवित्र त्यौहार है. हमारे सनातन धर्म में यह मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन हम सब अपने सामर्थ्य के अनुसार कोई नई वस्तु की खरीदारी अवश्य करते हैं. साथियों आप सबको पता है इस समय एक समुदाय विशेष के कलुषित विचार वाले कट्टरपंथियों के द्वारा यह आह्वान बार बार किया जा रहा है कि उनके लोग किसी भी प्रकार की खरीदारी अपने समुदाय की दुकानों से ही करें.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव के बाद अब गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, इस नाम से आया कॉल
बीजेपी ने आगे लिखा कि मैं आप सभी सनातनी भाइयों से प्रार्थना करता हूं ऐसे कट्टर पंथियों को आप का उचित जवाब यही होगा कि इस त्योहार पर आप सभी खरीदारी सनातनी भाइयों की दुकान से ही करें. हिंदू तन मन हिंदू जीवन.. रग रग हिंदू मेरा परिचय. शुभ दीपावली. हरीश द्विवेदी के इस पोस्ट पर बिहार में बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी समर्थन किया है. वहीं हरीश द्विवेदी के इस ट्वीट पर जेडीयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया दी गई है. जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि हरीश द्विवेदी जी ने किन परिस्थितियों में किन कारणों से इस तरह का बयान दिया है, लेकिन हमारे देश में गंगा-जमुना की संस्कृति है. छठ महापर्व में मुस्लिम महिला उपवास रखकर चूल्हा बनाती हैं. उस चूल्हे पर हिंदू धर्म की महिलाएं छठ व्रत करती हैं. हमारे देश और बिहार की संस्कृति इस तरह मजबूत है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!