BPSC अभ्यर्थियों के साथ कल मार्च करेंगे प्रशांत किशोर, कहा- 'कोई लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी..'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2575979

BPSC अभ्यर्थियों के साथ कल मार्च करेंगे प्रशांत किशोर, कहा- 'कोई लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी..'

BPSC Student Protest: प्रशांत किशोर ने अपने बयान में कहा कि आप लोग के साथ हम कल 27 दिसंबर को चलने को तैयार हैं. कोई लाठी नहीं मारेगा, अगर लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी.

BPSC अभ्यर्थियों के साथ मार्च करेंगे PK

पटनाः BPSC Exam: पिछले 9 दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी के सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में आज 26 दिसंबर को जन सुराज के संयोजक और पूर्व में चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर भी पहुंचे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो अभ्यर्थी लड़ाई लड़ते-लड़ते अपनी जान दे दिया है. उसको सरकार को 10 लाख रुपये का मुआवजा तुरंत देना चाहिए. क्योंकि गरीब का बच्चा था. प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार को 3 दिन का अल्टीमेटम दीजिए, अगर सरकार 3 दिनों में अभ्यर्थियों की बात नहीं सुनती है तो छात्रों के आंदोलन में प्रशांत किशोर सबसे आगे चलेगा. 

लेकिन प्रशांत किशोर के 3 दिनों के अल्टीमेटम को समर्थन में बैठे अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं है. जिसके बाद प्रशांत किशोर ने अपने बयान को बदला और कहा कि आप लोग के साथ हम कल 27 दिसंबर को चलने को तैयार हैं. कोई लाठी नहीं मारेगा, अगर लाठी मारेगा तो सरकार गिरेगी. कल 27 दिसंबर को बीपीएससी अभ्यर्थी आयोग का मार्च करेंगे. इस मार्च में प्रशांत किशोर भी साथ रहेंगे.

यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों का 9वें दिन भी प्रदर्शन जारी, छात्रों से मिलने पहुंचे शिक्षक गुरु रहमान, बढ़ाया हौसला

वहीं बता दें कि आज गर्दनीबाग धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थी के सत्याग्रह आंदोलन के समर्थन में चर्चित शिक्षक गुरु रहमान भी पहुंचे और उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया. शिक्षक गुरु रहमान ने कहा कि पुनः परीक्षा के अलावा छात्रों की कोई दूसरी मांग नहीं है. अब इस सत्याग्रह आंदोलन में शिक्षक और छात्र एक हो गए है. वहीं शिक्षक गुरु रहमान ने बीते दिन बुधवार 25 दिसंबर को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा कि जिस तरीके से छात्रों पर कल लाठीचार्ज किया गया और उसमें लड़कियों को भी पीटा गया. वह काफी गलत है और इसकी जांच जरूर होनी चाहिए. 
इनपुट-  शिवम कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news