पटना: Sushil Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री औरराज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. सुशील मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें उनकी हत्या करने की धमकी दी गई है. जिसके बाद उन्होंने एसएसपी को इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्र में क्या लिखा


धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा गया है किमैं आपको सूचना दे रहा हूँ कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूँ  ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती है  तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पालतू कुत्ते हो.  ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद.  मैं आप की हत्या कर दूँगा. 


स्पीड पोस्ट से अंग्रेजी में लिखा यह पत्र इस पते से भेजा गया है. 
चंपा सोम (सोमा) 


चंपा सोम (सोमा)


पोस्ट+ग्राम- रायन,


जिला- पूर्वी वर्धमान


पश्चिम बंगाल 713104


चंपा सोम (सोमा) ने इस पत्र में अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है. यह पत्र राजेंद्र नगर स्थित सुशील मोदी के निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है. सुशील  मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को प्रेषित कर आग्रह किया है कि इस पर कार्रवाई की जाए. 


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी फिर से बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस ने प्रस्ताव किया पारित