Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनावी सरगर्मियां अब तेज हो गई हैं. चुनाव आयोग (Election Commission of India) अब कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. आदर्श चुनाव आचार संहिता (Ideal Election Code of Conduct) लागू होने के डर से सभी पार्टियां जल्दी जल्दी अपने कार्यक्रमों को निपटाने में जुटी हुई हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री और भाजपा की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने यह कहकर सनसनी बढ़ा दी है कि पार्टी एक या दो दिनों में अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO:  18 अक्टूबर से मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू, विपक्ष हमलावर


हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आजसू के साथ सीटों के तालमेल पर बात हो चुकी है. एक सीट पर कुछ बात चल रही है. उन्होंने बताया कि आजसू को चुनाव लड़ने के लिए 9 से 11 सीटें दी जाएंगी. उन्होंने यह भी बताया कि आजसू को अच्छी सीटें दी जाएंगी. 


असम के मुख्यमंत्री ने कहा, जदयू के साथ दो सीटों पर बातचीत हुई है. यह पार्टी हाईकमान पर निर्भर है कि वह जेडीयू को कुछ और सीट देती है या नहीं. अगर ऐसा होता है तो यह अलग बात होगी. 


इसके अलावा, भाजपा की लोजपा आर के नेता चिराग पासवान से भी बातचीत चल रही है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि सीट से ज्यादा एक साथ चुनाव लड़ना ज्यादा महत्वपूर्ण है. 


READ ALSO: बाबा सिद्दीकी ने तेजस्वी यादव को बताया था देश का भविष्य, मर्डर के बाद बयान हुआ वायरल


बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक निर्वाचन आयोग झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसा होने पर राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. 


चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद एनडीए की ओर से गठबंधन का ऐलान किया जाएगा और पहली सूची भी तुरंत जारी हो जाएगी. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, हम निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!