Baba Siddique Video: दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ने तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें देश का भविष्य बताया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था.
Trending Photos
Baba Siddique On Tejashwi Yadav: मुंबई में एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने से महाराष्ट्र सरकार सवालों के घेरे में है. बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या से महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इसको लेकर महाराष्ट्र की एनडीए सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. तेजस्वी ने बाबा सिद्दीकी के लिए अपने शोक संदेश में अधिकतर उर्दू लफ्जों (शब्दों) का ही इस्तेमाल किया है और इसको लेकर वह ट्रोल हो गए. वहीं दूसरी ओर बाबा सिद्दीकी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दिवंगत एनसीपी नेता ने तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने तेजस्वी को बिहार ही नहीं बल्कि देश का भविष्य बताया.
जब बाबा सिद्दीकी जी से तेजस्वी यादव के बारे में सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, “तेजस्वी केवल बिहार का नहीं, पूरे देश का भविष्य है।”
Rest in Peace #BabaSiddique pic.twitter.com/mMCNbgSEmm
— Priyanshu Kushwaha (@PriyanshuVoice) October 13, 2024
बाबा सिद्दीकी ने कहा था कि वह अकेला पूरे देश की गवर्मेंट से लड़ा. मैं समझता हूं कि He is the future of the country not Bihar. He is young. He got a vision and he was alone campaigning in one helicopter. हार-जीत तो राजनीति में चलती रहती है. मुझे यकीन है कि He will emerge as a strong leader of the country. इस वीडियो को राजद नेता प्रियांशू कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' से शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में पहली बार हुई जिलाधिकारियों की रैंकिंग,अररिया के DM फिसड्डी, जानें टॉपर कौन
वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या पर शोक जताते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा था कि महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है. परवरदिगार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मकाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत. महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!