Bihar Chakka Jam: बिहार में सांसद पप्पू यादव का आज चक्का जाम प्रदर्शन, सबकुछ होगा बंद
Bihar Chakka Jam News: पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार बंद नहीं है, बल्कि यह 70वीं BPSC अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए किया जाने वाला शांतिपूर्ण NH-SH और RAIL चक्का जाम है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना है.
Bihar Chakka Jam: बिहार में आज यानी 3 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की तरफ से चक्का जाम किया गया है. इसकी शुरुआत सचिवालय हॉल्ट से हो गई है. लिहाजा, जिला प्रसाशन के तरफ से सचिवालय हॉल्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस प्रदर्शन में सांसद पप्पू यादव शामिल रहेंगे. छात्र युवा शक्ति ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में एनएच-एसएच और रेल चक्का जाम बुलाया है.
पप्पू यादव ने क्या किया पोस्ट जानिए
पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से छात्रों से चक्का जाम को सफल बनाने की अपील की है. पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा है कि #BPSCReExamForAll के सवाल पर 3 जनवरी को बिहार के सभी NH और SH के साथ रेल चक्का जाम को सफल बनाने अपना सहयोग दें.
पप्पू यादव ने कहा कि 3 जनवरी, 2025 दिन शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर रात 11 बजे तक प्रदेशभर में चक्का जाम होगा. उन्होंने कहा कि ये छात्रों के भविष्य की लड़ाई है. छात्र लगातार लाठी खा रहे हैं. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि विपक्ष के स्टूडेंट यूनियन से अपील किया है कि वह इस चक्का जाम में शामिल हों. साथ ही रेल-एनएच और एसएच को जाम करें.
यह भी पढ़ें:नजरे सद्दाम...वारिश और जाकिर हुसैन से NIA उगलवाएगी पाकिस्तानी साजिश, FIR दर्ज
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीपीएसपी (BPSC) अभ्यर्थी पिछले 16 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि बीपीएसपी की 70वीं परीक्षा को रद्द कर दिया जाए. साथ री-एग्जाम कराया जाए. हालांकि, सरकार ने इस पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें:फोन की घंटी बजी...मिली शिकायत, डायल 112 के पहुंचते ही लोगों ने कर दिया हमला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!