Sahibganj News: झारखंड में वोटिंग से पहले CBI रेड से हड़कंप, साहिबगंज में 16 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
Sahibganj News: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से 8 दिन पहले CBI ने मंगलवार (5 नवंबर) की सुबह करीब 11 बजे बड़ी कार्रवाई की है.
Sahibganj News: साहिबगंज के मिर्ज़ाचौकी, बारहरवा और उधवा के लगभग 10 से 12 ठिकानो पर सीबीआई की टीम ने आज एक साथ छापे मारी कर रही हैं. सीबीआई की टीम सुबह 11 बजे से मिर्ज़ाचौकी के पत्थर व्यवसाई रंजन वर्मा, संजय जायसवाल, पतरू सिंह, ट्विंकल भगत के आवास पर रेड कर रही हैं. वही बारहरवा में भगवान भगत, कृष्णा साह और सुब्रतो पाल के कार्यालय और आवास पर रेड हो रहा हैं, जबकि उधवा में आफताब आलम के घर और कार्यालय में सीबीआई जांच कर रही हैं. साहिबगंज में हुए 1250 करोड़ की अवैध खनन मामले में ईडी और सीबीआई लगातार जांच कर रही हैं.
वहीं मण्डरो प्रखंड के नीबू पहाड़ पर हुए अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह और भवानी चौकी के प्रधान विजय हांसदा के मुकर जाने के बाद मामला सीबीआई के पास चला गया था. साहिबगंज मुफ्फासिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कम्प्लेन और ST -SC थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेक ओवर कर लिया. सीबीआई ने अपने केस में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव सहित कई लोगो को आरोपी बनाया. सूत्रों के अनुसार सीबीआई के आज का रेड इसी का हिस्सा मना जा रहा हैं.
ये भी पढ़ें- सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम करने की पहल स्वागतयोग्य: जयराम विप्लव
जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की छापेमारी में भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है. नामकुम से अभी तक 70 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह पैसा कहां से निकला है. दरअसल, यूनिवर्सिटी और अस्पताल के अलावा अन्य भी कुछ जगहों पर छापेमारी जारी है.
रिपोर्ट- पंकज वर्मा
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!