Bihar Politics: भाषण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर छुए PM मोदी के पैर
Nitish Kumar Touch PM Modi Feet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए. आज 13 नवंबर यानी बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर मोदी को प्रणाम किया.
दरभंगाः Nitish Kumar Touch PM Modi Feet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए. आज 13 नवंबर यानी बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर मोदी को प्रणाम किया. हालांकि पीएम मोदी नीतीश कुमार को रोकते हुए नजर आए. इस दौरान लोग जोर-जोर से तालियां बजाते नजर आएं. वहीं इस पल का वीडियों भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधन करने के बाद पीएम मोदी के पास पहुंच और एक बार फिर से झुककर पीएम मोदी के पैर छुए. जैसे ही नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छुने लगे तभी नरेंद्र मोदी खड़े हो गए. जिसके बाद पीएम मोदी नीतीश कुमार के दोनों हाथों को पकड़ा और उनका अभिवादन करने लगे. इस पल को देखने के बाद लोग मुस्कुरा कर तालियां बजाते नजर आए.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में कई बड़ी हस्तियों, राजनीतिक दलों के नेताओं ने मतदान किया, देखें फोटो
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर अपना संबोधन पूरा करके वापस अपनी सीट पर लौट रहे थे. इस बीच वह पीएम मोदी के नजदीक पहुंचे और झुककर प्रधानमंत्री के पैर छूने की कोशिश की. नीतीश कुमार के नीचे झुकते ही पीएम मोदी खड़े हो गए और नीतीश कुमार के दोनों हाथों को पकड़कर उनका अभिवादन किया. पीएम मोदी भी अचानक मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से हतप्रभ नजर आए. इस दौरान मंच और कार्यक्रम में मौजूद लोग भी चौंक गए. कई लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी.
अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले चित्रगुप्त पूजा के मौके पर नीतीश कुमार ने भाजपा के नेता आरके. सिन्हा के पैर छूने की कोशिश की थी. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रशंसा कर रहे थे, तभी मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी तारीफ सुनकर गदगद हो गए और उन्होंने अचानक उठकर आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!