Bihar Politics: `शौचालय साफ करते हैं यूपी-बिहार के हिंदी भाषी...`, DMK नेता के विवादित बयान पर चिराग ने नीतीश-लालू को घेरा
DMK Leader Controversial Statement: चिराग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि तमिलनाडु में DMK के सांसद दयानिधि मारन का बयान बेहद निंदनीय और शर्मनाक है. ये हम बिहारियों का अपमान है, जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चिराग ने पूछा कि बताएं जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के नेता की क्या आप इनके बयान से सहमत हैं?
DMK Leader Dayanidhi Maran Controversial Statement: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर बना दक्षिण की लड़ाई तेज हो गई है. विपक्षी गठबंधन (इंडी अलायंस) में शामिल DMK के नेता वोटबैंक के खातिर लगातार उत्तर भारतीयों का अपमान करने में लगे हैं. इसी कड़ी में डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने हिंदी भाषियों को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले हिंदी भाषी लोग तमिलनाडु में सड़कों और शौचालयों की सफाई करते हैं. द्रमुक सांसद के इस बयान पर राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. इस पर लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू यादव पर निशाना साधा है. चिराग ने पूछा कि डीएमके नेता के बयान से जेडीयू और राजद सहमत हैं या नहीं.
चिराग ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि तमिलनाडु में DMK के सांसद दयानिधि मारन का बयान बेहद निंदनीय और शर्मनाक है. ये हम बिहारियों का अपमान है, जो कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चिराग ने पूछा कि बताएं जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के नेता की क्या आप इनके बयान से सहमत हैं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी क्या इसमें भी आपका मौन समर्थन है? नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लोजपा रामविलास प्रमुख ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी विफल नीतियों का ही परिणाम है की बिहारियों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ता है और फिर ऐसे अपमानित होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- ये सियासी जवाब है या कुछ और? ललन सिंह के आवास पहुंचे नीतीश, 10 मिनट बाद लौटे
डीएमके सांसद के इस विवादित बयान के खिलाफ बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इंडी गठबंधन पर देश के लोगों को जाति, भाषा और धर्म के आधार पर विभाजित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने डीएमके सांसद की इस टिप्पणी के खिलाफ गठबंधन की 'निष्क्रियता' की आलोचना की है. शहजाद पूनावाला ने हाल की कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक का एजेंडा सनातन धर्म का अपमान करना और देश के लोगों को विभाजित करना है.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश का आजमाया नुस्खा है प्रेशर पॉलिटिक्स! फिर से नतमस्तक हुए तेजस्वी-राहुल
बीजेपी प्रवक्ता ने डीएमके सांसद की टिप्पणी को लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के इंडिया ब्लॉक के नेताओं की आलोचना की और पूछा कि वे चुप क्यों हैं? शहजाद पूनावाला ने पूछा कि नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, लालू यादव, कांग्रेस, सपा, अखिलेश यादव इस पर कब स्टैंड लेंगे? शहजाद पूनावाला ने कहा कि पहले राहुल गांधी ने उत्तर भारतीय मतदाताओं का अपमान किया, फिर रेवंत रेड्डी ने बिहार के डीएनए को गाली दी. तत्कालीन DMK सांसद सेंथिल कुमार ने गोमूत्र को लेकर विवादित बयान दिया और अब दयानिधि मारन हिंदी बोलने वालों और उत्तर का अपमान करते हुए हिंदुओं/सनातन का अपमान कर रहे हैं, तो फूट डालो और शासन करो कार्ड खेलना I.N.D.I.A. का DNA है.