Trending Photos
पटना: Bihar Politics: INDI Alliance की चौथी बैठक के बाद सबसे ज्यादा अगर किसी प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा है तो वह बिहार है. बिहार में इस बैठक के बाद जो सियासी हलचल पैदा हुई है वह कहां विराम लेने वाला है यह तो वक्त बताएगा. लेकिन, इस सब के बीच बिहार में जदयू के भीतर बवाल जरूर शुरू हो गया है. जदयू की राष्ट्र्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसबंर को होनी है और इससे पहले इस खबर ने जोर पकड़ लिया कि नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से नाराज चल रहे हैं और उन्हें पद से हटाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यसमिति में बड़ा बदलाव, बिहार का प्रभार अब आया इनके हिस्से
इस सब के बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर पद से हटाए जाने की अटकलें जहां एक ओर जोर पकड़ रही है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम ललन सिंह के आवास पहुंचे. नीतीश वहां करीब 10 मिनट तक रहे, उसके बाद वे लौट गए. बताया जाता है कि ललन सिंह के साथ ही नीतीश उनके आवास पहुंचे थे. नीतीश जदयू के अध्यक्ष के घर करीब 10 से 15 मिनट रहे और फिर लौट गए.
जदयू की 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है, जिसमें सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की खूब चर्चा है. माना जा रहा है कि नीतीश इसी चर्चा को इस मुलाकात से विराम देने की कोशिश की है. इस चर्चा को भाजपा ने भी खूब हवा दी है. भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि ललन सिंह की राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद से बढ़ती नजदीकियों के कारण उनसे नीतीश कुमार नाराज हैं, जिस कारण उन्हें पद से हटाया जा सकता है.
इस मामले में हालांकि जब शनिवार को सिंह से पूछा गया, तब उन्होंने भड़कते हुए कहा कि सुशील मोदी की नीतीश कुमार से पर्सनल बात हुई होगी, तभी वो ऐसा कयास लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से सुशील मोदी का बहुत नजदीकी रिश्ता रहा होगा. नीतीश कुमार से उनकी बात हुई होगी, तभी वो ऐसा कह रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)