Chirag Paswan On BPSC Student Protest: बीपीएससी छात्रों हुए लाठीचार्ज पर सियासत चरम पर है. विपक्ष एकजुट होकर नीतीश सरकार को घेरने में जुटा है. नीतीश कुमार के अपने भी इस मुद्दे पर उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं. दरअसल, एनडीए में शामिल लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बीपीएससी छात्रों का समर्थन किया है. जानकारी के मुताबिक, चिराग पासवान इन दिनों अपने परिवार के साथ विदेश में हैं, लेकिन इस मुद्दे पर उनकी बराबर नजर है. चिराग पासवान ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की अपील की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिराग ने लिखा कि बिहार के युवाओं और BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है. चिराग ने आगे लिखा कि मैं अभ्यर्थियों से भी अपील करता हूं कि वे शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखें और किसी भी राजनीतिक व्यक्तियों के बहकावे में आने से बचें.


ये भी पढ़ें- BPSC Protest: हजारों करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है... ये क्या कह गए प्रशांत किशोर?


चिराग ने कहा कि हमारी पार्टी हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है. कुछ राजनीतिक व्यक्ति और दल जो छात्रों को भटकाने का काम कर रहें है. उन्होंने कहा कि कल पटना में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का मैं कभी समर्थक नहीं रहा , पुलिस को संयम बरतना चाहिए. मैंने मुख्यमंत्री जी से इस बात को भी कहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारी जो ऐसे कार्यों में संलिप्त पाए जाते है उनपर भी कानून कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को लेकर सजग है, सरकार छात्रों की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!