जिनकी सीट शेयरिंग हो गई वो अपना काम करें, हम भी जल्द अपना फॉर्मूला लेकर आएंगे: हेमंत सोरेन
Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि भाजपा चाहे कुछ भी कर ले, विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ही जीत होगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही महागठबंधन भी सीट शेयरिंग का ऐलान कर देगा
Hemant Soren on NDA Seat Sharing: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. सीट शेयरिंग के हिसाब से भाजपा सबसे अधिक 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और लोजपा आर 1 सीट पर ताल ठोकेगी. इस बीच एनडीए की सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की ओर से भी रिएक्शन आ गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, जिनकी सीट शेयरिंग हो गई है, वो अपना काम करें और हमारी सीट शेयरिंग भी जल्दी फाइनल हो जाएगी और फिर आपके सामने रखेंगे.
READ ALSO: झारखंड में भाजपा 68, आजसू 10 तो जेडीयू 2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, LJPR को 1 सीट
हेमंत सोरेन ने कहा, हमारे लिए कोई नेता बड़ा नहीं है. यहां जनता ही नेता है. जनता जिसको चाहती है, उसको आगे बढ़ाती है. हमलोग सिर्फ एक माध्यम हैं. हमारे साथ उमाकांत रजक और केदार हाजरा आए हैं. इसका मतलब यह है कि झारखंड में जो वंचित शोषित लोग हैं, उन्हें मजबूत करना है. इन नेताओं के अनुभव और इनके जुड़ाव से झारखंड के लिए हम काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला बहुत जल्द तय हो जाएगा. सब चीज समय पर होता है. उन्होंने यह भी दावा किया कि 81 सदस्यीय विधानसभा में हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे.
READ ALSO: बिहार की राजनीति में चलता है नीतीश कुमार का सिक्का पर झारखंड में नहीं गली दाल
राहुल गांधी के झारखंड दौरे पर हेमंत सोरेन ने कहा, हमारे गठबंधन के कई नेताओं का अभी आगमन होना है. समय के अनुसार सबके साथ मिलकर काम किया जाएगा.