Nitish Kumar Apologizedबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांग ली है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने अपने बयान को वापस भी ले लिया है. बता दें कि नीतीश कुमार ने मंगलवार (7 नवंबर) को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कड़ी आलोचना के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मैं खुद अपनी निंदा करता हूं- CM नीतीश


सीएम नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि मैं माफी मांगने को तैयार हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सफाई दे चुका हूं. आपको तकलीफ हुई तो मैं माफी मांगता हूं. मैं अपनी निंदा करता हूं, शर्म करता हूं, माफी मांगता हूं. आप मेरी निंदा करें, मैं आपका अभिनंदन करता हूं. मुख्यमंत्री की ओर से माफी मांगने के बावजूद विपक्ष का जोरदार हंगामा करता रहा. 


ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की राजनीति को कहीं लग ना जाए ग्रहण, अपने ही शब्दों में उलझे सीएम


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लड़का के साथ लड़की के पढ़ाई को लेकर मैंने काफी कुछ किया. देश का प्रजनन दर 1.7 है. बिहार का आया तो 1.6 था. मुझे काफी खुशी हुई कि बड़ी तेजी से महिलाओं को पढ़ा दिया जाएगा. फिर मैंने बिहार में पढ़ाई के लिए इतना ज्यादा रुपया तय किया और बच्चियों को पढ़ाना शुरू किया. मेरे मन से कोई शब्द बात आ गई, पुरुष और स्त्री को लेकर मैं माफी मांगता हूं. इसके लिए अपनी बातों को वापस करता हूं. हमने कुछ बात कहा उसको लेकर इतनी निंदा हो रही है. मेरी कोई बात कहना गलत था तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. इसको हम वापस करते हैं.


 



मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में इतना बड़े-बड़े काम कर दिया, जो आरक्षण 50% था केंद्र में 10% तो लेकिन उसके बाद पहले से ही तय है. बार-बार बोल रहे थे कि शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब 50% में इसको लेकर के उनकी संख्या बढ़ेगी. बाकी लोगों की संख्या और बढ़ जाएगी. 50 के जगह 65 कर दिया जाए और 10 पहले से यानी कि पूरा मिलकर 75% हो जाएगा. पिछड़ा और अति पिछड़ा का उत्थान के लिए, क्या महिलाओं को उत्थान के लिए. जितना काम बिहार में किया गया है लोगों ने प्रशंसा किया है.


सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित


विपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है वह जानबूझ कर दिया गया है और यह मुख्यमंत्री के बयान के काबिल नहीं है. सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी अपने सीट पर खड़ा होकर विपक्ष के रुख का विरोध जताया. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां शुभानअल्ला, CM नीतीश के 'सेक्स ज्ञान' का समर्थन करते हुए तेजस्वी क्या बोले?


CM की हो रही थी चौतरफा आलोचना


बता दें कि मंगलवार को सदन में सीएम नीतीश कुमार का बयान जितना विवादास्पद था, उससे ज्याद आपत्तिजनक उनके हाथों के इशारे थे. सीएम साहब ने सेक्स पर ज्ञान देते हुए ऐसी-ऐसी बातें कहीं, जो यहां लिखा जाना भी उचित नहीं है. इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी. बीजेपी के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग की थी.