पटना :  बिहार में नई सरकार के गठन के बाद जारी सियासी घमासान और लगातार हो रही बयानबाजी के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद भागलपुर और बांका के अपने तीन दिवसीय प्रवास के क्रम में आज नवगछिया पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद रविशंकर प्रसाद ने यहां  भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार ने जो नया गठबंधन बनाया है ये तीन खम्भों पर खड़ा है
वहीं प्रेसवार्ता कर रविशंकर प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो नया गठबंधन बनाया है ये तीन खम्भों पर खड़ा है. ऐसे लोग जो भ्रष्टाचार में सजा पा चुके हैं, दूसरे लोग जो गम्भीर भ्रष्टाचार के आरोपी थे और तीसरे ऐसे लोग जो इस भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करते हैं. इनके सहारे ही यह सरकार चल रही है.  


रविशंकर प्रसाद बोले- सीबीआई की जांच रिपोर्ट आने दीजिए सब पता चलेगा
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी को कमजोर करने का ये कुत्सित प्रयास है. गुरुग्राम मॉल को लेकर हो रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच रिपोर्ट आने दीजिए सब पता चलेगा. बगैर किसी ठोस जानकारी के सीबीआई इस तरह का काम नहीं करती है. मेरा परिचय एक और है और मैं फिर आऊंगा. चारा घोटाले में वकील हम ही थे.  लालू जी बोलते थे ये सब बेकार है भाजपा का षडयंत्र है. लेकिन उन्हें पांच मामले में सजा हुई. 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी रविशंकर प्रसाद ने पूछे कई सवाल 
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल भी पूछे, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने यह कहकर राजद का साथ छोड़ा था कि रेलवे के होटल के टेंडर घोटाला, रेलवे में नौकरी के नाम पर घोटाला हुआ था. उसपर उनको जवाब न मिलना. नीतीश बाबू तेजस्वी और राबड़ी देवी तो चार्जशीटेड हैं. इस मामले में आपको जवाब मिला या नहीं, आप क्यों वापस गए, अगर भाजपा से इतनी नफरत थी तो अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत क्यों नहीं की? 


2014 की लोकसभा चुनाव की तरह जदयू का 2024 में भी होगा हश्र
उन्होंने आगे कहा कि जदयू अपना हश्र 2014 के लोकसभा चुनाव में देख चुकी है जब पूरे देश में उनके दो सांसद रह गए थे, 2024 में भी यही होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में जिनके साथ उन्होंने हाथ मिलाया है वह सरकार ज्यादा दिन चलनेवाली नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन अभी इस पद पर कोई वैकेंसी नहीं है.


ये भी पढ़ें- जानिए 'ऑफिस ऑफ प्रॉफिट' मामले में किन-किन नेताओं पर हो चुकी है कार्रवाई, शिबू सोरेन का नाम भी है शामिल