Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब महज 10 महीने बाकी रह गए हैं तो सभी पार्टियों की तैयारी भी चरम पर है. 'मिशन 2025' को फतह करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज यानी सोमवार (23 दिसंबर) से अपनी 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले हैं. मुख्यमंत्री की इस यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण से होगी. यात्रा को लेकर प्रशासनिक तौर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर पहले यात्रा को लेकर को संसय था, लेकिन जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ कहा है कि आज से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू हो रही है और सीएम नीतीश ही इसकी शुरुआत करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम की यात्रा से पहले जेडीयू ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है कि 'जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो'. यह पोस्टर पूरे पटना में लगाए गए हैं. यात्रा के पहले कई जिलों में भी ये पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. उधर यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लगभग 500 जवान, 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. संतपुर के कदमहिया गांव में दो हेलीपैड बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से संतपुर घोठवा टोला के विकास की उम्मीदें बढ़ गई हैं. यह इलाका वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है.


ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा को बताया निकम्मा उपमुख्यमंत्री, कहा- दया पर पद मिला


वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री की यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के यात्रा पर निकलने का कोई मायने नहीं है. अनावश्यक यात्रा पर निकलते हैं. राजद अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए. वह इसी तरह यात्रा पर निकलते रहते हैं, इसका कोई खास मायने नहीं है. उधर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की 'प्रगति यात्रा' को 'अलविदा यात्रा' बताया है. उन्होंने दावा किया है कि 2025 में नीतीश कुमार की सरकार जाने वाली है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!