दिल्ली से लौटते ही एक्शन में दिलीप जायसवाल, पटना में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ की मीटिंग
Bihar News: दिल्ली से पटना लौटते ही बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एक्शन में नजर आए. उन्होंने प्रदेश कार्यालय पहुंचे और प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ और मंच प्रमुखों के साथ बैठक की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया.
Bihar Politics: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही एमएलसी और बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं. सोमवार को अध्यक्ष पद संभालने के बाद उन्होंने मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. दिलीप जायसवाल मंगलवार को दिल्ली से लौटते ही प्रदेश कार्यालय पहुंचे और प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ और मंच प्रमुखों के साथ बैठक की. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और अपने काम करने के तरीकों को संगठन के लोगों को बताया.
इस दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं अपनी पहली बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए शुरू कर रहा हूं, इसकी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है. उन्होंने बैठक में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं को तरजीह और सम्मान देने की भी बात कही.
बताया जा रहा है कि बैठक में बिहार में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की भी चर्चा की गई है और इसे घर-घर पहुंचाने की भी योजना तैयार की गई है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि इसे लेकर वो बीजेपी कोटे के बिहार के मंत्रियों से भी बात करेंगे.
सोमवार को जायसवाल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे पर दिल्ली गए थे और मंगलवार को वो वापस पटना पहुंचे हैं.
दिलीप जायसवाल बिहार सरकार में मंत्री और एमएलसी हैं. केंद्रीय नेतृत्व ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर जायसवाल को प्रदेश का नेतृत्व सौंपा है.
इनपुट: आईएएनएस