Dilip Jaiswal on RJD: बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरक्षण को लेकर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को घेरते हुए कहा कि लालू परिवार जब तक सत्ता में रहा, उन्हें आरक्षण की याद नहीं आई. लालू परिवार ने सत्ता में रहते हुए किसी को आरक्षण नहीं दिलवाया है. अब, सिर्फ दूसरे की बांसुरी पर ताल दे रहे हैं. राजद आरक्षण के नाम पर जातियों को बांटने का काम करता रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रदेश बीजेपी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव के परिवार को आरक्षण के मुद्दे पर बोलने का हक नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में आरक्षण का मुद्दा बिहार में आया है और उसे अमलीजामा पहनाने की चिंता भी नीतीश कुमार कर रहे हैं. बिहार आरक्षण के मामले पर सर्वोच्च न्यायालय सितंबर में सुनवाई करेगा, लेकिन इस पर भी अफवाह उड़ा दी गई कि कोर्ट रिजेक्ट कर दिया.


राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रस्तावित 'बिहार यात्रा' को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें कोई काम नहीं है, कुछ तो करेंगे. वैसे पहले लालटेन लेकर ढूंढिए, वे कहां हैं?


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी के डर से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में जो भी गलत करेगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता है कि उसे जेल जाना होगा. कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. राहुल गांधी को खुद मूल्यांकन करना चाहिए. बिहार में आईएएस अधिकारी संजीव हंस के भ्रष्टाचार से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि केवल एक अधिकारी ही क्यों, जो भी भ्रष्टाचारी होंगे, वे चूहेदानी में फंसेंगे.


इनपुट: आईएएनएस