Chirag Paswan News: लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने काफी कम उम्र में कामयाबी का स्वाद चखा है. बतौर सांसद अपने तीसरे ही कार्यकाल में वह केंद्रीय मंत्री बन गए हैं. एक निजी चैनल के कार्यक्रम में उनसे पूछा गया कि क्या वे सांसद और केंद्रीय मंत्री ही बने रहेंगे या कभी मुख्यमंत्री भी बनेंगे. लोजपा-रामविलास अध्यक्ष ने इसका जो जवाब दिया वह बीजेपी और जेडीयू की चिंता बढ़ा सकती है. दरअसल, चिराग पासवान ने कहा है कि उन्हें बिहार की राजनीति में गहरी रुचि है. उन्होंने कहा कि वह 2030 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिराग ने स्पष्ट किया कि उनका फोकस राज्य की राजनीति पर है और उनका मुख्य एजेंडा हमेशा 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' का रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान केंद्र की राजनीति पर ध्यान देते थे, लेकिन मैं खुद को राज्य की राजनीति में ज्यादा देखता हूं. 2025 में नहीं तो 2030 में विधायक के तौर पर जरूर चुनाव लड़ूंगा. उनका ये बयान जेडीयू से ज्यादा बीजेपी के लिए चिंता का कारण बन सकता है.


ये भी पढ़ें- 'वन नेशन, वन इलेक्शन' सकारात्मक प्रयास, खर्च और समय की होगी बचत: उपेंद्र कुशवाहा


बिहार में बीजेपी बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है, हालांकि, इसके बाद भी पार्टी नीतीश कुमार की छत्रछाया से बाहर नहीं निकल पा रही है. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इसके बावजूद उसने नीतीश कुमार को सीएम बनाया था. इस बार भी बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार नीतीश कुमार अपने सियासी करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. इसके बाद उसे ही बड़े भाई की भूमिका मिलेगी. अब इस पोजीशन पर चिराग पासवान ने अपना दावा कर दिया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!