डुमरी: Dumri by-election: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है. एक तरफ जहां महागठबंधन की ओर से सरकार में शामिल हो चुकी दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी चुनाव लड़ेंगी वहीं एनडीए ने भी आज अपना पत्ता खोल दिया. सबसे पहले भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया से विधायक लंबोदर महतो की बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि आजसू ही डुमरी उपचुनाव लड़ेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इसके बाद आजसू के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जिसमें पार्टी के कोर कमेटी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रेस को यह जानकारी दी गई कि रामगढ़ की तरह डुमरी में भी जीत का परचम लहराया जाएगा और इसके लिए यशोदा देवी का नाम आगे किया गया है. आपको बता दें यशोदा देवी झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी है. वह 2019 में भी वहां से चुनाव लड़ चुकी है और दूसरे नंबर पर रही ऐसे में पार्टी उन्हीं पर दांव खेल रही है. बताया जा रहा है कि इस बार डुमरी की जनता बदलाव के मूड में है और आजसू की जीत तय है.


यशोदी देवी के नाम की घोषणा संस्थापक सदस्य डोमन सिंह मुंडा ने की है. उन्होंने बताया कि आगामी 17 अगस्त को आजसू सुप्रीमो की उपस्थिति में नामांकन किया जाएगा. बता दें कि यशोदा देवी को साल 2019 के चुनाव में 36,840 वोट मिले थे. बता दें कि झारखंड में शिक्षा मंत्रा जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा सीट खाली हो गई थी. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.


इनपुट- आयुष कुमार सिंह


ये भी पढ़ें- World Cup 2023: विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये चार टीमें, वीरेंद्र सहवाग कर दी भविष्यवाणी