Pre Lok Sabha Elections 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समय से पहले लोकसभा चुनाव कराए जाने की बात कह कर राजनीति को काफी गरम कर दिया है. ऐसे में जो दल अभी तक अपनी रणनीति नहीं बना पाए, वो चिंतित हो गए हैं. सीएम नीतीश का दावा है बीजेपी 4 महीने पहले ही आम चुनाव करा सकती है. उन्होंने इसके पीछे वाजपेयी सरकार का उदाहरण दिया. हालांकि सीएम नीतीश का दावा बेबुनियाद नजर आ रहा है. हम आपको पांच वो बड़े कारण जिनके चलते पीएम मोदी समय से पहले चुनाव नहीं कराएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी पहले भी जब सत्ता में थी, तो ऐसा कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तो भी पार्टी ने समय से पहले चुनाव करा दिया था. उन्होंने दावा किया कि वाजपेयी इसके लिए सहमत नहीं थे, लेकिन पार्टी ने उनकी नहीं सुनी थी. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ने उस वक्त विपक्षी एकजुटता से घबराकर ऐसा किया था. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से विपक्ष एकजुट हो रहा है, इसलिए इस बार भी भारतीय जनता पार्टी वही काम कर सकती है.


1. मोदी-शाह की 'अबूझ' रणनीति- हालांकि नीतीश का दावा सही होता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल मोदी-शाह की जोड़ी ने जब से बीजेपी की कमान संभाली है, तब से विरोधी तो क्या अपनों को भी अगली रणनीति के बारे में कुछ पता नहीं होता. नीतीश कुमार ऐसी बातें करके सिर्फ विपक्षी दलों में सक्रियता लाना चाहते हैं, जिससे पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक सफलता से पूर्ण हो जाए. इस बैठक के जरिए नीतीश पूरे देश में अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं. इसके अलावा वो अपने अधिकारियों को भी अभी से चुनावी तैयारियों में जुटने का संदेश देना चाहते हैं. 


2. राम मंदिर का उद्घाटन- अगले साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है. बीजेपी की स्थापना ही इस मुद्दे को लेकर हुई थी. राम मंदिर मुद्दे पर पार्टी फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. अब जब मंदिर बनकर तैयार हो चुका है, तो पार्टी किसी भी हालत में इसका राजनीतिक लाभ लेने से नहीं चूकेगी. पार्टी की कोशिश होगी कि उद्घाटन समारोह को भव्य किया जाए. जिससे पूरे देश के रामभक्तों को वोटबैंक के रूप में एकजुट किया जा सके. 


ये भी पढ़ें- माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी JDU में शामिल, CM नीतीश ने तुरंत दी टिकट


3. मोदी कैबिनेट का विस्तार- नीतीश कुमार जहां एक ओर समय से पहले चुनाव कराए जाने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मोदी कैबिनेट में जल्द ही किए जाने की खबरें आ रही हैं. यदि ये खबरें सही हैं तो पीएम मोदी किसी भी हाल में समय से पहले चुनावी मैदान में जाने को नहीं सोच रहे हैं. बल्कि उनका फोकस उन राज्यों पर है, जहां पार्टी कमजोर नजर आ रही है. कैबिनेट में फेरबदल में उन राज्यों पर विशेष फोकस किया जाएगा. खबरें तो ये भी सामने आई हैं कि चिराग पासवान को भी मंत्री बनाया जा सकता है.


4. बीजेपी में फेरबदल- चुनावी मैदान में जाने से पहले बीजेपी अपने संगठन को भी दुरुस्त करना चाहती है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है. उन्हें 2024 तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि वो पुरानी टीम से ही काम चला रहे हैं. अब जानकारी मिल रही है कि नड्डा 2024 के लिए अपनी नई टीम का गठन करने वाले हैं. उनकी टीम में कई नए चेहरों को मौका मिलेगा, तो कुछ पुराने चेहरों को बाहर भी किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- चिराग पासवान के आ सकते हैं अच्छे दिन, तपस्या का मिलेगा फल पर उनके चाचा का क्या होगा?


5. वाजपेयी की जन्मशताब्दी- अगले साल यानी 2025 में बीजेपी के संस्थापक सदस्य और पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती है. पार्टी की योजना है कि वह अपने दिवंगत नेता की जन्मशताब्दी को बड़े धूमधाम से मनाए. इसके तहत पूरे देश में रथयात्रा निकाली जा सकती है. इससे पहले पार्टी ने उनके देहांत पर पूरे देश में कलश यात्रा निकाली थी. इस रथयात्रा से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भी जवाब दिया जा सकता है. इस लिहाज से भी समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने का कोई तुक नहीं बनता.